दिल्ली में ठंड से बचने के लिए गरम तंदूर रखकर ट्रक कंटेनर को चारों तरफ से बंद करके 6 लोग सो गए. कंटेनर चारों तरफ से बंद था तंदूर के जहरीले धुआं में दम घुटने से सुबह तक सबकी जान चली गई.
जानकारों का मानना है कि ये गंभीर लापरवाही का मामला है. ऐसी गल्तियां ठंड में अक्सर लोग कर बैठते हैं जो जान भी ले सकती हैं. ध्यान रखिए कोई भी इसका शिकार हो सकता है. कुछ काम तो ठंड में कतई ना करें, एक लिस्ट बना लें
सर्दियों में क्या करें, क्या ना करें
चाहे जितनी ठंड हो, कमरे को चारों तरफ से बंद ना करें. हवा आने के लिए थोड़ी ही सही विंडो खोलकर रखें. रूम हीटर या अंगीठी को बिस्तर के करीब ना रखें. अंगीठी का धुआं जहरीला होता है. जबकि रूम हीटर से डीहाइड्रेशन हो जाता है जो खतरनाक होता है.
कार्बन मोनॉक्साइड से ऑक्सीजन पहुंचाने वाले रेड ब्लड सेल पर असर पड़ता है. ऑक्सीजन की कमी से हाइपॉक्सिया हो जाता है, इससे मौत भी हो सकती है.
दिल्ली कैंट में कंटेनर के अंदर 6 की मौत में भी विलेन, कार्बन मोनो-ऑक्साइड ही है. मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक, सभी लोग तंदूर से निकल रही कार्बन मोनॉक्साइड सांस के जरिए फेफड़ों में चली गई और इसने जान ले ली.
ठंड से बचें लेकिन जान बचाएं
1.) रूम हीटर की नियमित तौर पर जांच कराते रहें.
2.) गाड़ी का हीटर लगातार आधे घंटे से ज्यादा ऑन न रखें. अगर सफर लंबा हो, तो हर आधे घंटे बाद कुछ देर के लिए शीशा खोल दें.
3.) गैराज का गेट खोलने के बाद ही कार स्टार्ट करें. गैराज बंद करने के बाद कम से कम एक खिड़की खुली रखें. गैराज में खिड़की जरूर लगवा लें. क्योंकि ऐसी जगहों पर कार्बन मोनॉक्साइड गैस बनती है.
4.) बंद जगह या अंडरग्राउंड पार्किंग में कार का एसी ना चलाएं
5.) सोने के पहले रूम हीटर या अंगीठी बंद कर दें. अंगीठी को कमरे में ना रखें
6.) रूम हीटर के बगल में किसी बड़े बर्तन में पानी जरूर रख लें, इससे नमी पूरी तरह खत्म नहीं होती.
मौसम का मजा लीजिए, सर्दियों से बचने के लिए गर्म कपड़ों का इस्तेमाल करें. दूसरी चीजों का सहारा ना लें क्योंकि थोड़ी सी लापरवाही या अनदेखी बड़ी मुसीबत बन सकती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)