ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या ज्यादा नमक लेना चक्कर आने की दिक्कत को ठीक कर सकता है?

रिसर्चर्स ने सोडियम के सेवन पर मौजूदा गाइडलाइन को चुनौती दी है.

Published
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

जब किसी को चक्कर आता है, तो आमतौर पर हम इसे नमक की कमी समझ के सबसे पहले नमक और शक्कर का घोल पिलाते हैं.

लेकिन रिसर्चर्स का कहना है कि चक्कर आने पर सोडियम की अधिक मात्रा का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए.

शोधकर्ताओं ने सोडियम के सेवन पर मौजूदा दिशा-निर्देशों को चुनौती दी है. खड़े होने के दौरान चक्कर ब्लड प्रेशर में ग्रैविटेशनल ड्रॉप की वजह से आता है और ये वयस्कों में आम बात है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चक्कर रोकने के उपाय के तौर पर ज्यादातर सोडियम का इस्तेमाल देखा गया है.

हालांकि, इसके विपरीत बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर (BIDMC) के रिसर्चर्स ने पाया है कि सोडियम की अधिक मात्रा का सेवन वास्तव में चक्कर आने को बढ़ा देता है.

हमारी स्टडी के क्लीनिकल और रिसर्च से जुड़े पहलू हैं.
स्टीफेन जुराशेक, रिसर्चर BIDMC, बोस्टन

जुराशेक ने बताया कि स्टडी के नतीजों के मुताबिक चिकित्सकों को चक्कर के इलाज के तौर पर सोडियम के सेवन की सलाह देते वक्त सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा डाइट में सोडियम की अहमियत पर और रिसर्च की जरूरत है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×