ADVERTISEMENTREMOVE AD
मेंबर्स के लिए
lock close icon

Sushmita Sen Heart Attack: सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक, खुद दी जानकारी

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस सुष्मिता सेन को आया हार्ट अटैक. सोशल मीडिया पर दी जानकारी.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Sushmita Sen Heart Attack: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने कहा है कि उन्हें हाल ही में दिल का दौरा पड़ा था और अब वो ठीक हैं. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर इस बारे में जानकारी दी. हार्ट अटैक के बाद उनकी एंजियोप्लास्टी हुई और स्टेंट लगा. सुष्मिता सेन का ये पोस्ट सामने आती ही वायरल हो गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा 

गुरुवार को सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है. इस इंस्टा पोस्ट में सुष्मिता सेन ने अपने पिता के साथ तस्वीर शेयर की है. इस फोटो के कैप्शन में सुष्मिता सेन ने लिखा, 'मेरे पिता सुबीर सेन के कुछ शब्द, अपने दिल को खुश और साहसी रखें और जब आपको इसकी सबसे ज्यादा जरूरत होगी तो यह आपके साथ हमेशा खड़ा रहेगा, शोना. कुछ दिन पहले मुझको हार्ट अटैक आया जिसके बाद एंजियोप्लास्टी हुई स्टेंट लगा और सबसे जरूरी बात मेरे हार्ट स्पेशलिस्ट ने इस बात की पुष्टि मेरा दिल बड़ा है.'

47 वर्षीय अभिनेत्री ने अपने पिता सुबीर सेन के साथ एक तस्वीर पोस्ट करते हुए अपना हेल्थ अपडेट साझा किया.
0

आगे की बात अगले पोस्ट में 

सुष्मिता सेन ने बाकी बातों की जानकारी देने के लिए अपने फैन्स को अगले पोस्ट का इंतजार करने कहा है. उन्होंने लिखा 'बहुत से लोगों को सही समय पर मेरी हेल्प और मेरा साथ देने के लिए धन्यवाद कहना चाहूंगी. वो किसी ओर पोस्ट में. बाकी इस पोस्ट के जरिए में अपने शुभचिंतको और प्रियजनों को इस खुशखबरी से अवगत करानी चाहती हूं कि सब ठीक है और मैं फिर से कुछ लाइफ के लिए रेडी हैं. मैं आप सब से बहुत प्यार करती हूं.

सुष्मिता सेन जल्द दिखेंगी इन प्रोजेक्ट्स में 

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)  के वक्र फ्रंट की बात जाए तो आने वाले समय में वो अपनी सुपरहिट वेब सीरीज 'आर्या' के सीजन 3 (Aarya 3) में नजर आएंगी. ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होगी. इसके अलावा किन्नर श्रीगौरी सावंत पर आधारित बायोपिक 'ताली' में भी सुष्मिता सेन नजर आएंगी. 

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×