ADVERTISEMENTREMOVE AD

देश में अब तक स्वाइन फ्लू के 2,500 से ज्यादा मामले,77 लोगों की मौत

इसके संक्रमण से बचने के लिए अपने हाथ धोते रहें और भीड़ में मुंह कवर करके निकलें.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

देश भर में 24 जनवरी तक स्वाइन फ्लू के 2,500 से ज्यादा मामले सामने आए हैं और बीमारी ने कम से कम 77 लोगों की जान ली है.

स्वाइन फ्लू से राजस्थान में सबसे ज्यादा मौत

इस बीमारी से सबसे ज्यादा 56 मौत राजस्थान में हुई है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक स्वाइन फ्लू के 2,572 सामने मामले आए हैं, जिनमें से 1,508 मामले राजस्थान के हैं. गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है, जहां 438 मामले सामने आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

वहीं दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 387 मामले देखे गए हैं. हालांकि दिल्ली में अभी तक स्वाइन फ्लू से किसी की मौत नहीं हुई है. हरियाणा में 24 जनवकी तक 272 मामले आए थे.

बीमारी से होने वाली मौतों में वृद्धि को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने हाल ही में राज्यों के साथ बैठक कर उनसे नमूनों की जांच जल्दी करने और अस्पतालों में बिस्तर आरक्षित करने को कहा था.

इस बीच दिल्ली सरकार ने भी स्वाइन फ्लू के मद्देनजर लोगों के लिए परामर्श जारी किया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×