ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dengue Fever: डेंगू के लक्षण, नॉर्मल प्‍लेटलेट काउंट समेत जानें अपने हर सवाल का जवाब

Dengue Fever: डेंगू से पीड़ित होते ही तेज बुखार (Dengue Fever) और प्लेटलेट्स तेजी से डाउन होने लगते है, ऐसे में सही इलाज और सही डाइट बहुत जरूरी हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Dengue Fever: देश के कई राज्यों में इस समय डेंगू के मरीजों (Dengue cases) की संख्या में इजाफा हो रहा हैं. डेंगू एडेनोस यानी डेंगी मच्छर के काटने से होता है. यह मच्छर बारिश से लेकर गंदे पानी में पनपते हैं. डेंगू से पीड़ित होते ही तेज बुखार (Dengue Fever) और प्लेटलेट्स तेजी से डाउन होने लगते है. ऐसे में सही इलाज और सही डाइट बहुत जरूरी हैं. वहीं कुछ लोगो के मन में ऐसे सवाल उठने लगते हैं कि क्या डेंगू जानलेवा है, डेंगू में डाइट कैसी होनी चाहिए, इसका सही इलाज क्या है. हो आपके लिए इन्ही सवालों के जवाब लेकर आए हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Dengue: डेंगू के बारे में पूछे जाने वाले सवाल

क्या डेंगू संक्रामक है| dengue fever infectious or noninfectious?

डेंगू का वायरस एडेनोस मच्छर के काटने से फैलता है. लेकिन यह संक्रामक बीमारी नहीं है. यह छूने या छींकने से नहीं फैलती, लेकिन संक्रमित व्यक्ति के आसपास रहने पर सावधान रहना चाहिए.

डेंगू के पांच लक्षण क्या हैं

डेंगू के लक्षणों में लगातार तेज बुखार, गंभीर सिरदर्द, मतली, त्वचा पर दाने और आंखों के पीछे दर्द प्रमुख हैं.

डेंगू कितने दिन रहता है

डेंगू में सबसे पहले फ्लू जैसे लक्षण सामने आते हैं और यह 2-7 दिनों तक रहता है. डेंगू बुखार आमतौर पर संक्रमित मच्छर के काटने के 4-10 दिनों के बाद सामने आता है.

डेंगू होने पर क्या खाना चाहिए| Foods for dengue fever

डेंगू होने पर किसी डॉक्टर या डायटिशियन से सलाह लेकर डाइट तैयार करनी चाहिए. हालांकि लोगों को फल, इम्यून सिस्टम को स्ट्रांग करने वाली चीजें जैसी हरी सब्जियां, विटामिन सी वाले फल और नारियल पानी जैसी चीजों को डाइट में शामिल करना चाहिए.

प्लेटलेट काउंट कितना होना चाहिए| What is normal platelet count by age?

ब्लड में प्रति माइक्रोलीटर 150,000 से 450,00 तक प्लेटलेट की संख्या सामान्य है.

क्या डेंगू दूसरी बार हो सकता है?

इस सवाल का जवाब हां हैं, डेंगू दूसरी बार भी हो सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या डेंगू ठीक हो सकता है?

सही समय पर उचित उपचार और अच्छें खान पान से डेंगू की रिकवरी जल्द हो सकती हैं.

क्या डेंगू के लिए कोई टीका है| Is there a vaccine for dengue

डेंगू संक्रमण के लिए कोई टीका नहीं हैं, हालांकि आईसीएमआर इस पर अपनी रिसर्च कर रहा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×