आप 3 से 4 साल के बच्चे को गिनती या अक्षर कैसे सिखाते हैं? क्या उनका दिमाग उस समय उन सारी जानकारी को याद करने में सक्षम है?
पिछले साल एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें 3 साल की एक बच्ची गिनती को याद करने के दौरान रो रही थी. वीडियो में इस बच्ची को बार-बार डांटा जा रहा था क्योंकि वो एक कॉपी से देखकर गिनती बता रही थी.
इस शिक्षक दिवस के मौके पर, लोकप्रिय मपेट शो 'गली गली सिम सिम' के गुगली और अनुभवी शिक्षाविद् डॉ रेणु सिंह एक साथ मिलकर आपको ये बता रहे हैं कि आप रोजमर्रा की चीजों का इस्तेमाल करके अपने बच्चों को कैसे पढ़ा सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)