ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’: सेक्शुअल हेल्थ पर जागरुकता ला रहा ये शो

इस शो का मकसद सफाई, सेक्शुअल हेल्थ और फैमिली प्लानिंग के लिए जागरुकता लाना है.

Updated
फिट
3 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के साथ सेक्शुअल हेल्थ, परिवार नियोजन और स्वच्छता को लेकर संवाद कायम करने में भारतीय टीवी शो के लिए एक बेंचमार्क सेट करने वाले दूरदर्शन के लोकप्रिय एजूटेनमेंट शो ‘मैं कुछ भी कर सकती हूं’ में देश के करीब 24 करोड़ युवाओं तक पहुंचने की क्षमता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अपने गांव की सेहत दुरुस्त करने में लगी एक युवा डॉक्टर की कहानी

‘मैं कुछ भी कर सकती हूं' एक युवा डॉक्टर डॉ स्नेहा माथुर के प्रेरक सफर के इर्द-गिर्द घूमती है, जो मुंबई में अपने आकर्षक करियर को छोड़कर अपने गांव में काम करने का फैसला करती है. इसकी कहानी डॉ स्नेहा के सभी के लिए बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के संघर्ष पर केंद्रित है. उनके नेतृत्व में गांव की महिलाएं सामूहिक कार्रवाई के जरिए अपनी आवाज उठाती हैं. इस शो के दूसरे सीजन में महिलाओं के साथ युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया था.

इस शो के सीजन 1 और 2 के कुछ प्रमुख मूल्यांकन परिणाम सामने आए थे:

जिन पुरुषों ने जवाब दिया कि उन्होंने खुद को घरेलू हिंसा में लिप्त माना और उनके सीरियल देखने के बाद घरेलू हिंसा में 20 प्रतिशत तक की कमी आई, शो देखने के बाद जल्द विवाह के दुष्परिणामों को समझने वाले पुरुष दर्शकों की संख्या 2% से बढ़कर 31% तक पहुंच गई. शो को 40% युवाओं सहित बराबर अनुपात में पुरुषों और महिलाओं ने देखा.

तीसरे सीजन में डॉ स्नेहा माथुर को नए मुद्दों से निपटते हुए देखा जा सकता है, जिसमें एक नए सशक्त नारे “मैं देश का चेहरा बदल दूंगी” के साथ साफ-सफाई और परिवार नियोजन शामिल हैं.
0

सेक्स पर बात करने के लिए AI आधारित डॉ स्नेहा चैटबॉट

इस शो का मकसद सफाई, सेक्शुअल हेल्थ और फैमिली प्लानिंग के लिए जागरुकता लाना है.
मनोरंजक तरीकों से जानकारी दी जाती है.
(फोटो: वीडियो स्क्रीनशॉट)

यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर यूजर्स से बात करने के लिए 'मैं कुछ भी कर सकती हूं' के फेसबुक पेज पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस)-पावर्ड डॉ स्नेहा चैटबॉट भी डिजाइन किया गया है. जिसका मकसद सेक्शुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ से जुड़ी समस्याओं, सवालों, मिथ और जिज्ञासाओं का मनोरंजक तरीके से जवाब देना है.

पॉपुलेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर पूनम मुत्रेजा बताती हैं, "अपनी लॉन्चिंग के एक महीने में ही डॉ स्नेहा चैटबॉट ने 32,700 एक्टिव यूजर्स के साथ 10 लाख से अधिक लोगों से चैट किया है, जो 68% की उच्च सदस्यता दर के साथ अपनी इच्छा से चैटबॉट से नोटिफिकेशंस और कॉन्टेंट प्राप्त करने के लिए तैयार हुए हैं."

इस शो के निर्माता और निर्देशक फिरोज अब्बास खान का दावा है कि डॉ स्नेहा चैटबॉट एजुटेनमेंट के क्षेत्र में एक अनूठा प्रयास है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
डिजिटल यूजर्स की बढ़ती तादाद के साथ डॉ स्नेहा चैटबॉट के जरिए भारत के 20 करोड़ यूजर्स के साथ सेक्शुअल और रिप्रोडक्टिव हेल्थ के मुद्दों पर बातचीत की जा सकती है.
फिरोज अब्बास खान

दूरदर्शन की महानिदेशक सुप्रिया साहू कहती हैं, 'पिछले सीजन को दर्शकों की तरफ से 1.7 मिलियन कॉल मिले और अब डीडी पर प्रसारण के अलावा युवाओं के साथ संवाद का विस्तार करने के लिए चैटबॉट एक स्वागत योग्य पहल है. '

इस चैटबॉट को अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में किशोरों से मिले इनपुट के साथ बनाया गया है. ये वीडियो, क्विज और कहानियों के जरिए सूचनाएं देता है और सरकार के नेशनल हेल्पलाइंस से भी जोड़ता है, जिसमें स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय का परिवार नियोजन टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर भी शामिल है.

आप चैटबॉट पर डॉ स्नेहा से यहां चैट कर सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×