ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंदौर: अनजान वायरस के इंफेक्शन से 4 महीनों में गई 64 लोगों की जान

इस वायरल इंफेक्शन के लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे जरूर हैं, लेकिन स्वाइन फ्लू नहीं है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के इंदौर और आसपास के शहरों में एक अनजान वायरस के संक्रमण से पिछले चार महीनों में 64 लोगों की जान चली गई है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक इसके मरीजों में स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण ही देखे जा रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अधिकारियों ने बताया कि सभी संदिग्ध सैंपल भोपाल के वायरॉलजी लैब भेजे गए थे. इनमें 39 सैंपल स्वाइन फ्लू पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से 13 लोगों की मौत हो गई. 350 डेंगू पॉजिटिव पाए गए, जिनमें से एक की मौत हुई. लेकिन 64 लोगों की मौत एक ऐसे वायरस से हुई है, जिसकी पहचान नहीं की जा सकी है.

आईडीएसपी ऑफिसर डॉ अमित मालाकर ने बताया कि 64 मरीजों के सैंपल में एक जैसी प्रकृति के वायरस पाए गए, हालांकि इसकी पहचान करना बाकी है.

ये पाया गया कि ज्यादातर मामलों में मरीजों को जुकाम और खांसी की परेशानी थी. उनके लक्षण स्वाइन फ्लू जैसे थे. ये वायरस इम्यून सिस्टम पर अटैक करता है और मौत की वजह बनता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×