अमेरिका में दवाइयों के ओवरडोज से होने वाली मौतों और आत्महत्या के मामलों में इजाफा होने से जीवन प्रत्याशा (life expectancy) में गिरावट दर्ज की गई है.
यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के नेशनल सेंटर फॉर हेल्थ स्टैटिसटिक्स के मुताबिक अधिक दवाएं लेने से होने वाली मौत के मामलों में साल 2016 की तुलना में 9.6% का इजाफा हुआ है.
साल 2017 में इस वजह से 70 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
वहीं, अमेरिका में आत्महत्या के मामलों में 3.7% की बढ़ोतरी हुई है.
घट गई है औसत उम्र
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वजह से अमेरिकी लोगों की औसत आयु में गिरावट आई है. उनकी औसत उम्र साल 2016 की तुलना में 0.1 वर्ष कम होकर 78.6 साल हो गई है.
ये आंकड़े ऐसे समय सामने आए हैं, जब अमेरिका में दर्द निवारक दवाओं और अफीम आधारित दवाओं से बाजार भरा हुआ है, साथ ही कृत्रिम अफीम आधारित दवाएं और नशीले पदार्थ हेरोइन की भी उपलब्धता है.
आंकड़े दिखाते हैं कि पिछले कुछ साल में अमेरिका में जीवन प्रत्याशा में गिरावट आई है. इस दशक में पहली बार साल 2015 में अधिक दवाएं लेना कम होती जीवन प्रत्याशा की एक बड़ी वजह बना.
कुल मिलाकर जीवन प्रत्याशा में 2014 से गिरावट देखने को मिल रही है और अमेरिकी नागरिक जीवन के 0.3 साल खो चुके हैं.
वहीं कनाडाई नागरिक अमेरिकियों की तुलना में औसतन तीन साल अधिक जीते हैं, जबकि दुनिया में जापान के लोगों की औसत उम्र सबसे अधिक करीब 84 साल है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)