ADVERTISEMENTREMOVE AD

एक ही सिरिंज के इस्तेमाल ने ली जान, 25 से ज्यादा मरीज गंभीर

मध्य प्रदेश में अस्पताल की लापरवाही से 1 मरीज की मौत हो गई.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

मध्य प्रदेश के दतिया जिले के एक अस्पताल में एक ही सिरिंज का सभी मरीजों पर इस्तेमाल किया गया. इसकी वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई, जबकि 25 अन्य मरीजों की स्थिति काफी गंभीर बताई जा रही है.

यह घटना 27 अगस्त को हुई. मृत मरीज के रिश्तेदारों ने आरोप लगाया कि गलत इंजेक्शन देने से उनकी मौत हो गई. इसकी वजह अस्पताल में नर्सों की लापरवाही बताई जा रही है.

दतिया जिले के सिविल सर्जन डॉक्टर पीके शर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए इसकी वजह नर्सों की लापरवाही बताई.

सभी मरीजों के लिए एक ही सिरिंज का इस्तेमाल किया गया था. यह घटना नर्सों की लापरवाही के कारण हुई है क्योंकि डिस्टील्ड वाटर की जगह नर्सों ने सामान्य पानी का इस्तेमाल किया था.
डॉ पी के शर्मा

स्थानीय पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार है.

हमें शिकायत मिली कि नर्सों की लापरवाही के कारण मरीजों को गलत इंजेक्शन दिए गए थे. मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का इंतजार है और इस मामले की जांच चल रही है.
पुलिस

(एएनआई इनपुट के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×