ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूई धागा का ‘मौजी’ बनने के लिए वरुण ने कैसे घटाए मसल्स?

वरुण धवन ने बताया कि मसल्स कम करने के लिए उन्हें क्या-क्या दिक्कतें हुईं.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वरुण धवन और अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई धागा 28 सितंबर को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में मौजी का किरदार निभाने के लिए वरुण धवन ने न सिर्फ सिलाई का काम सीखा बल्कि मौजी जैसी बॉडी के लिए भी काफी काम किया.

न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वरुण धवन ने बताया कि इस फिल्म के लिए डायरेक्टर शरत कटारिया ने साफ कर दिया था कि मौजी के किरदार के लिए डोले-शोले बिल्कुल नहीं चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मसल्स घटाने के लिए वरुण ने क्या किया?

सूई धागा एक बेरोजगार आदमी के संघर्षों की कहानी है, जो अपना खुद का गार्मेंट बिजनेस शुरू करता है. इस फिल्म के लिए वरुण को अपने बॉडी मसल्स पर भी काम करना था.

वरुण धवन ने बताया कि मसल्स कम करने के लिए उन्हें क्या-क्या दिक्कतें हुईं.
फिल्म के दौरान वरुण ने चंदेरी की सब्जियां खाना शुरू किया
(फोटो: @Varun_dvn)

वरुण ने बताया कि मसल्स कम करने के लिए उन्होंने वर्कआउट छोड़ा, लेकिन तीन हफ्ते बाद भी आर्म्स से मसल्स कम ही नहीं हो रहे थे.

डाइट में शामिल की शाकाहारी चीजें

वरुण की डाइट बदली गई, खाने में शाकाहारी चीजें शामिल की गईं. इसके साथ ही वरुण को चंदेरी की लोकल सब्जियां खाने के लिए कहा गया.

0

इस तरह चंदेरी के मौजी बने वरुण धवन

वरुण के मुताबिक वहां की सब्जियां खाकर उन्हें लगने लगा कि वो चंदेरी के ही हैं, जिसकी वजह से उनकी परफॉर्मेंस अच्छी होती गई. इस पर न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता कहती हैं, ऐसा होता है, किसी जगह के भोजन को अपनाना वहां की संस्कृति को अपनाने जैसा है, भोजन के जरिए आप वहां से जुड़ाव महसूस करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

रुजुता के मुताबिक वरुण को घीया, तोरी, दूधी, कद्दू खाना पसंद है. वरुण ने बताया कि कद्दू बहुत टेस्टी होता है, ये मेटाबॉलिज्म बेहतर करता है, एनर्जी देता है. ‘कलंक’ मूवी के लिए जब वरुण के पास ज्यादा वक्त नहीं था और वो सप्लीमेंट्स लेने की सोच रहे थे, तब रुजुता ने इनकार कर दिया था और ऐसी सब्जियां खाने को कहा था, जिनमें पानी की मात्रा ज्यादा होती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×