ADVERTISEMENTREMOVE AD

COPD मरीजों के लिए कितना कारगर हो सकता है विटामिन D?

जिन COPD पेशेंट को ज्यादा लंग अटैक होता है, उनका विटामिन D लेवल टेस्ट किया जाना चाहिए.

Published
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विटामिन डी सप्लीमेंट्स क्रॉनिक ऑब्स्ट्रक्टिव पल्मोनरी डिसीज (COPD) के मरीजों में जानलेवा लंग अटैक के खतरे को कम कर सकते हैं. ऐसा ब्रिटेन की क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में की गई एक स्टडी में पाया गया है.

विटामिन डी के फायदे

इस स्टडी के साथ विटामिन D के फायदों की लिस्ट में एक और फायदा शामिल हो गया है.

भले ही विटामिन डी को हड्डियों की सेहत के लिए खास माना जाता है, लेकिन पहले हो चुके अध्ययन बताते हैं कि विटामिन डी जुकाम, फ्लू और अस्थमा अटैक की रोकथाम में भी मददगार है. साथ ही इसे कुपोषण से जूझ रहे बच्चों का वजन बढ़ाने और उनके मस्तिष्क विकास के लिए भी उपयोगी बताया जा चुका है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या कहती है स्टडी?

Thorax जर्नल में पब्लिश की गई स्टडी के मुताबिक COPD के वो मरीज जिनमें विटामिन डी की कमी थी, उन्हें विटामिन D का सप्लीमेंट दिए जाने पर लंग अटैक में 45% की कमी आई.

क्या है COPD?

सीओपीडी फेफड़ों की बीमारियां हैं, जैसे एम्फीसेमा, क्रॉनिक ब्रॉन्काइटिस और रीफ्रैक्टरी (नॉन-रिवर्सिबल) अस्थमा, जिसमें सांस लेने में कठिनाई होती है और सांस गहरी हो जाती है. ज्यादातर सीओपीडी मरीजों की मौत लंग अटैक से होती है.

दुनिया भर में 17 करोड़ से अधिक लोग COPD से पीड़ित हैं और साल 2015 में करीब 32 लाख लोगों की मौत इससे हुई थी.

रिसर्चर्स के मुताबिक जिन COPD पेशेंट को जल्दी-जल्दी लंग अटैक होता है, उनका विटामिन डी लेवल टेस्ट किया जाना चाहिए.

COPD अटैक से बचाव के लिए हमें नए ट्रीटमेंट की जरूरत है. हमारी स्टडी बताती है कि जिन COPD पेशेंट में विटामिन डी की कमी है, उन्हें विटामिन D सप्लीमेंट देकर घातक अटैक की दर को आधा किया जा सकता है. 
एड्रियन मार्टिनो, क्वीन मेरी यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन
0

हालांकि विशेषज्ञ कहते हैं कि जिन लोगों में भोजन के जरिए विटामिन डी की पूर्ति नहीं हो पाती, उन्हें ही सप्लीमेंट लेने की जरूरत होती है और सप्लीमेंट का इस्तेमाल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए क्योंकि विटामिन D की अधिकता भी नुकसान पहुंचाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×