ADVERTISEMENTREMOVE AD

लाल टमाटर के चमत्कारी फायदे क्या आपको पता हैं?

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टमाटर दिखने में जितना सुंदर होता है उतना ही स्वास्थ्य लिए फायदेमंद भी. ये खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है. कैंसर, हार्ट, प्रेगनेंसी से लेकर स्किन से जुड़ी बीमारियों तक को टमाटर से ठीक किया जा सकता है. हम आपको टमाटर से जुड़े ऐसे कुछ फायदे बताने जा रहे हैं, जो आपकी सेहत को बेहतर बनाने के काम आ सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

स्किन के लिए बेहद फायदेमंद

टमाटर का रस का स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होता है. टमाटर का रस हमारी स्किन की रंगत तो निखारता ही है. मुहांसों को भी रोकता है. यही नहीं टमाटर के रस के इस्तेमाल से रोम छिद्र (पोर्स) को बंद करने में मदद मिलती है और ये सीबम से मुक्ति दिलाता है. टमाटर ऑयली स्किन पर बहुत तेजी से काम करता है.

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है
आप कैसे दिखते हैं इसमें आपकी स्किन की भूमिका अहम होती है
फोटो:iStock

कैसे बनाएं फेस पैक:- टमाटर के रस को निचोड़कर खीरे के रस के साथ मिलाएं , चेहरे पर लगाएं फिर कुछ मिनट के बाद धो लें. ये ऑयली स्किन को बैलेंस करने का बेहतरीन तरीका है.

टमाटर में भरपूर मात्रा में कैल्शियम, फॉस्फोरस और विटामिन सी पाए जाते हैं. एसिडिटी की शिकायत होने पर टमाटरों की खुराक बढ़ाने से यह शिकायत दूर हो जाती है. टमाटर के खट्टे स्वाद का कारण यह है कि इसमें साइट्रिक एसिड और मैलिक एसिड पाया जाता है जिसके कारण यह एंटासिड के रूप में काम करता है. टमाटर में विटामिन ‘ए’ काफी मात्रा में पाया जाता है. यह आंखों के लिए बेहद फायदेमंद है. 

कैंसर से बचाव

टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्‍व जैसे अल्‍फा-लिपोइक एसिड, लिकोपीन, कोलीन, फॉलिक एसिड, बीटा-केरोटीन और ल्‍यूटेन, प्रोस्‍टेट कैंसर के आपकी रक्षा करते हैं. कई रिसर्च में पाया गया है कि ऐसे लोग जो हफ्ते में 10 या इससे ज्यादा टमाटर का इस्तेमाल करते हैं, उन्‍हें प्रोस्‍टेट कैंसर का खतरा दूसरे लोगों के मुकाबले कम होता है.

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है
टमाटर में पाए जाने वाले पोषक तत्‍व कैंसर के आपकी रक्षा करते हैं
(फोटो: istock)

इतना ही नहीं टमाटर में पाया जाने वाला बीटा-केरोटीन कोलोरेक्‍टल कैंसर से हमारी रक्षा करता है. टमाटर का ज्यादा सेवन फेफड़ों और पेट के कैंसर की रोकथाम करता है. कोशिश करें कि घर पर ही टमाटर का साल्‍सा डिप बनाएं, यह बाजार की अपेक्षा हेल्‍दी होता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रेग्नेंसी में फायदेमंद

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है
प्रेग्‍नेंसी में हाई ब्लडप्रेशर दिल से जुड़ी बीमारियों के लिए खतरा  
फोटो:iStock

टमाटर प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए बेहद लाभदायक होते हैं. एक स्‍वस्‍थ शिशु के लिए प्रेग्नेंट महिला को प्रचुर मात्रा में पोषक तत्‍वों और विटामिन्‍स की जरूरत होती है, जिसके लिए टमाटर सबसे अच्छा ऑप्शन माना जाता है. विटामिन सी मां और बच्‍चें दोनों को स्‍वस्‍थ रखने का काम करता है, जो टमाटर में प्रचुर मात्रा में पाया जाता है. प्रेगनेंट महिला को टमाटर सैंडविच या कम सोडियम वाला खाना डाइट में देना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मजबूत हड्डियां

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है
टमाटर हड्डियों को मजबूत बनाता है
फोटो:iStock

टमाटर हड्डियों को मजबूत बनाता है.टमाटर में विटामिन k पाया जाता है और कैल्शियम पाए जाते हैं जो कि उन्हें मजबूत करने के साथ-साथ उन्हें रिपेयर भी करने में मदद करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हार्ट का रक्षक

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है
टमाटर दिल का खास ख्याल रखता है. 
(फोटो: हेल्थ एक्सचेंज/अलटर्ड बाय क्विंट)

टमाटर फाइबर, पोटेशियम, विटामिन सी और कोलीन से भरपूर होता है इसलिए ये आपके दिल का खास ख्याल रखता है. पोटेशियम की ज्यादा मात्रा के लिए हमें इसका सेवन सलाद और पास्‍ता के रूप में करना चाहिए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ब्लड शुगर का कंट्रोल सिस्टम

टमाटर खाने का स्वाद बढ़ाने में जितना कारगर साबित होता है उतना ही सेहतमंद भी है
टमाटर ब्लड शुगर कंट्रोल करता है
(फोटो: iStock)

टमाटर शुगर के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. डायबिटीज की समस्या से पीड़ित मरीज रोज सलाद में टमाटर खा कर अपनी शुगर कंट्रोल कर सकते हैं क्योंकि टमाटर में क्रोमियम ज्यादा मात्रा में पाया जाता है जो ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद करता है. हर रोज एक खीरा और एक टमाटर खाने से डायबिटीज के रोगी को लाभ मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×