ADVERTISEMENTREMOVE AD

HIV ट्रीटमेंट में DTG के इस्तेमाल को WHO ने बताया सुरक्षित

इस दवा को HIV पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए सुरक्षित बताया गया है. 

Updated
फिट
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) ने HIV के फर्स्ट-लाइन और सेकेंड-लाइन ट्रीटमेंट के लिए डॉल्यूटेग्रेवर (Dolutegravir-DTG) दवा के इस्तेमाल की सलाह दी है.

डॉल्यूटेग्रेवर जिसे डीटीजी भी कहा जाता है, एक एंटीरेट्रोवायरल दवा है, जो दूसरी दवाओं के साथ दी जाती है.  

WHO ने इसके फायदे और रिस्क का आकलन करते हुए सभी एचआईवी पॉजिटिव पेशेंट, जिसमें HIV पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिलाएं भी शामिल हैं, के लिए इस दवा के इस्तेमाल का सुझाव दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, कुछ इनिशियल स्टडीज में HIV पॉजिटिव प्रेग्नेंट महिलाओं द्वारा डॉल्यूटेग्रेवर के इस्तेमाल से उनके बच्चे में न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट (ब्रेन और स्पाइनल कॉर्ड में जन्मजात डिफेरक्ट) सामने आने की बात कही गई थी. इसके बाद कई देशों ने प्रेग्नेंट होने वाली महिलाओं को Dolutegravir की बजाए Efavirenz (EFV) लेने की सलाह दी.

हालांकि, DTG और EFV की तुलना करने वाले दो बड़े क्लीनिकल ट्रायल में पाया गया कि न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट का जोखिम काफी कम है. 

ये भी सलाह दी गई है कि ड्रग के फायदे और नुकसान के बारे में पहले ही पेशेंट को सूचित किया जाना चाहिए, खासतौर से गर्भवती महिलाओं को ताकि वह दवाई को लेकर खुद फैसला ले सकें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×