ADVERTISEMENTREMOVE AD

World No Tobacco Day 2019: मौत के नजदीक लाता है सिगरेट का हर कश

तंबाकू के खतरों से आगाह करने के लिए हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है.

Updated
फिट
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के मुताबिक, तंबाकू सेवन से दुनिया भर में हर साल 80 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो जाती है.

तंबाकू के खतरों से आगाह करने के लिए हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तंबाकू उत्पादों के डिब्बों पर इसके सेवन से होने वाले नुकसान के संदेश चाहे कितने ही डरावने क्यों न हों, इसके बावजूद लोगो में धूम्रपान की लत बढ़ती ही जा रही है. 21वीं सदी में सार्वजनिक स्वास्थ्य की एक सबसे बड़ी जिम्मेदारी महिलाओं को धूम्रपान की लत से बचाना होगा. जिस तरह सिगरेट उद्योग कथित सामाजिक परिवर्तन के लिए महिलाओं को टारगेट कर रहा है, उसके बारे में गंभीरता से सोचना जरूरी है.

किशोरावस्था में धूम्रपान की शुरुआत करने वाली लड़कियों की तादाद साल दर साल बढ़ती ही जा रही है. हालांकि धूम्रपान शुरू करने का कारण लड़कियों और लड़कों में अलग होता है. महिलाएं/लड़कियां धूम्रपान को अभिव्यक्ति की आजादी समझने लगी हैं. महिलाओं का सशक्तिकरण तो जरूरी है, लेकिन धूम्रपान को इससे जोड़ना गलत है. महिलाओं में धूम्रपान की बढ़ती लत के संभावित खतरों पर ध्यान दिया जाना चाहिए.

तंबाकू के खतरों से आगाह करने के लिए हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है.
0

एक रिपोर्ट के मुताबिक फेफड़े के कैंसर से महिलाओं की तुलना में पांच गुना ज्यादा पुरुष मरते थे. लेकिन अब यह खतरा औरत-मर्द दोनों के लिए ही बराबर हो गया है. धूम्रपान करने वाले लोगों को फेफड़े के कैंसर से मरने का खतरा धूम्रपान न करने वालों की तुलना में 25 गुना अधिक होता है.

धूम्रपान करने वाली महिलाओं के बांझपन से जूझने की भी आशंका होती है. सिगरेट का एक कश लगाने पर सात हजार से अधिक केमिकल पूरे शरीर में फैल जाते हैं. इससे ओव्यूलेशन की समस्या, जनन अंगों का क्षतिग्रस्त होना, समय से पहले मेनोपॅाज और गर्भपात की समस्या पैदा होती है.

तंबाकू के खतरों से आगाह करने के लिए हर साल 31 मई को वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है.

अब भी वक्त है, धूम्रपान छोड़ दीजिए. धूम्रपान छोड़ने से लंबे समय तक स्वस्थ रहने और जीने की संभावना बढ़ जाती है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×