मुझे याद है बचपन में मेरे नाखूनों पर सफेद निशान हो जाया करता था. और मैं उन्हें देख कर बेहद परेशान हो जाती थी. अम्मी से सवाल करती थी कि मेरे नाखून पर ये सफेद निशान कैसे हैं.
वो कहती थीं कि कैल्शियम की कमी से मेरे नाखून ऐसे सफेद हो जाते हैं.
लेकिन सिर्फ मैं अकेली ऐसी नहीं हूं जिसके नाखूनों पर सफेद धारियां उभर आती हैं. कइयों के नाखूनों पर सफेद स्पॉट दिखने पर घर के बड़े-बुजुर्ग कहते हैं उनमें कैल्शियम की कमी है.
इन निशान को मेडिकल टर्म में “ल्यूकोनीकिया” या मिल्क स्पॉट कहते हैं. आईना क्लीनिक की डर्माटोलोजिस्ट डॉक्टर जया पाठकका कहना है कि ल्यूकोनीकिया में ल्यूक का मतलब व्हाइट है और नीकिया का मतलब है निशान . नाखूनों पर सफेद निशान होने की वजह से उसे ल्यूकोनीकिया कहते हैं.
ल्यूकोनीकिया होने की कई वजहें हो सकती हैं. कभी-कभी इसकी वजह गंभीर हो सकती हैं और कभी ऐसी जिसके लिए आपको परेशान होने की जरूरत नहीं.
ल्यूकोनीकिया होने के कारण
1.चोट पहुंचना
डॉ जया पाठक कहती हैं कि ल्यूकोनीकिया होने के सबसे आम कारणों में नाखून पर चोट लगना है. अक्सर ऐसा होता है कि नाखून पर चोट लग जाती है और ये निशान तब उभर कर आते हैं, जब हमें चोट याद भी नहीं होती है.
मेडिकल न्यूज वेबसाइट के अनुसार भी नाखून पर होने वाले इस तरह के निशान की सबसे आम वजहों में से चोट लगना भी एक वजह हो सकती हैं जिससे नाखून की स्किन की सबसे निचली परत पर चोट लग जाती है
ल्यूकोनीकिया होने की वजह अक्सर कैल्शियम की कमी बताई जाती है. लेकिन ये एक मिथ है.डॉक्टर जया पाठक, आयना क्लीनिक
इसके अलावा पार्लर में मैनीक्योर करवाने में या नाखून काटते वक्त की स्किन के अंदर औजार लग जाने की वजह से भी इस तरह का धब्बा उभर आता है.
हाथों से बारीक काम करने वाले कारीगर को भी नाखूनों पर सफेद निशान होने का खतरा रहता है.
2.दवाओं से या किसी चीज से एलर्जी
कई दफा दवाओं से होने वाली एलर्जी की वजह से भी नाखून पर सफेद निशान हो जाते हैं. मेडिकल न्यूज वेबसाइट के अनुसार कैंसर पेशेंट को दी जाने वाली कीमोथेरेपी की एलर्जी की वजह से भी मिल्क स्पॉट हो सकता है.
कभी कभी किसी मेटल की वजह से भी एलर्जी होने की आशंका रहती है.
गंभीर बीमारी
हम अक्सर अपने साथ होने वाली छोटी-छोटी बातों का ध्यान नहीं देते हैं और ना ही सवाल करते हैं जो अक्सर हमारे लिए बहुत खतरनाक हो जाती हैं. हम जिन चीजों को कभी-कभी बहुत मामूली समझ नजर अंदाज कर देते हैं. हो सकता है वो किसी गंभीर बिमारी की तरफ इशारा करती हों. नीचे दी गई बीमारियां ल्यूकोनीकिया होने की सबसे कम वजहों में शुमार हैं.
- आयरन की कमी या एनिमिया
- लीवर में समस्या
- फेफड़ों में समस्या
- किडनी की बीमारी
- दिल की बीमारी
- डायबिटीज
- जिंक की कमी
- आंतों में समस्या
अल्कोहल का सेवन करने वालों में भी विटामिन की कमी और फेफड़ों में समस्या होती है तो उनके नाखूनों में भी मिल्क स्पॉट होने की आशंका रहती है.डॉ जया पाठक
इलाज
डॉक्टर जया का कहना है की इसका कोई इलाज नहीं होता है. लेकिन बी-कॉम्पलेक्स, मल्टीविटामिन के इस्तेमाल करने और हिमोग्लोबिन का ध्यान रखने से इसे ठीक किया जा सकता है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)