ADVERTISEMENTREMOVE AD

2020 की मेरी गुड न्यूज- लॉकडाउन में कोरोना पर लिख डाली कॉमिक

गो कोरोना गो की कहानी पांच स्कूली बच्चों से शुरू होती है, जोकि लॉकडाउन की खबर सुनकर काफी परेशान हो गए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

(साल 2020 हम सबके लिए काफी मुश्किल भरा रहा है. संकट के इस पूरे साल में "गुड न्यूज 2020" के जरिए हम आपका ध्यान उन घटनाओं और पलों की तरफ केंद्रित करना चाहते हैं, जिन्होंने इस मुश्किल भरे वक्त में भी उम्मीद पैदा की है. ये कहानी है अलका बरबले की , जिन्होंने इस साल लॉकडाउन के दौरान कोरोना पर कॉमिक लिख डाली.)

कोरोना वायरस, नाम सुनते ही हर किसी के जहन में तनाव, डर, चिड़चिड़ापन, गुस्सा, दुख जैसी भावना आने लगती है. महामारी के इस वक्त में हर कोई किसी न किसी कारण से परेशान है. मुझे याद है जब देश में जनता कर्फ्यू के बाद लॉकडाउन लगा, बड़े तो बड़े, छोटे मासूम बच्चे भी कोरोना को लेकर तरह तरह की कहानियां सुनाते थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिनभर टीवी पर खबरें और घर-फोन पर बस कोरोना के किस्से, जैसे-जैसे दिन गुजरने लगे, बच्चों में कोरोना का खौफ बैठने लगा. जब भी मैं अपने आसपास बच्चों से मिलती तो कोरोना को लेकर वे ऐसी बातें करते जोकि किसी भ्रांति से कम भी नहीं. किसी के लिए कोरोना शैतान था तो कोई गली में पुलिस का सायरन बजते ही अंदर भाग जाता. कोरोना को लेकर देश के ज्यादात्तर बच्चों की हालत लगभग एक जैसी है. मानसिक तनाव से घिर रहे इन बच्चों को मैं कहानी के जरिए सही जानकारी देने की कोशिश करती थी.

कुछ वक्त तक मैंने ऐसा किया और बच्चों को कहानी सुनाते सुनाते मैंने गो कोरोना गो की एक कहानी तैयार कर ली. इस कहानी में एक सुपर हीरो है जो शक्तिमान और नागार्जुन टाइप बच्चों के साथ मिलकर वायरस से लड़ता है. पीपीई किट पहनकर वह बच्चों के साथ मरीजों को अस्पतालों तक पहुंचाता है और खुद को वायरस से दूर रखने के तौर तरीके भी बताता था. बस फिर क्या था? देश के करोड़ों बच्चों तक सुपर हीरो वीरा की यह कहानी पहुंचाने के लिए मैंने गो कोरोना गो कॉमिक्स को शब्दों का रुप देना शुरू किया. अब यह कॉमिक्स 25 दिसंबर को मार्केट में आने वाली है.

नई दिल्ली स्थित यश पब्लिकेशंस को यह कहानी सबसे पहले पसंद आई और उन्होंने इसे नेशनल व इंटरनेशनल लेवल पर पब्लिश करने का फैसला लिया. मुझे खुशी है कि कोविड-19 महामारी के इस दौर में बच्चों के मेंटल हेल्थ को लेकर यह कॉमिक्स एक बेहतर जरिया बन रही है. गो कोरोना गो कहानी तब ही सफल हो गई जब पब्लिश होने से पहले ही पब्लिकेशंस के पास गोवा सरकार से 200 प्रिंट का ऑर्डर प्राप्त हुआ. वहां की सरकार इस कहानी को अपने कोर्स में एड करना चाहती है ताकि स्कूली बच्चों तक सोशल डिस्टैसिंग, मास्क लगाने और हैंड सैनिटाइज करने की सीख दी जा सके. अब तक अमेजन पर इस कहानी को 500 से अधिक प्री ऑर्डर मिल चुके हैं. कोरोना वायरस से बच्चों को सतर्क रखने के लिए मेरा यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा.

गो कोरोना गो की कहानी पांच स्कूली बच्चों से शुरू होती है, जोकि लॉकडाउन की खबर सुनकर काफी परेशान हो गए. उनके एग्जाम चल रहे थे, लेकिन अचानक से सबकुछ बंद होने की वजह से उन्हें एग्जाम की टेंशन होने लगी. तभी टीवी पर कोरोना की खबरें सुनीं तो वे सभी घबरा गए.

बस यहीं से इन बच्चों की सार्स-कोविड 19 वायरस को चकमा देने की कहानी शुरू होती है और सुपर हीरो वीरा कहानी के बीच में जन्म लेता है. वीरा कोरोना वायरस को हराने के बाद अंत में बच्चों को बताता है कि उन्हें अब आगे भी कोरोना से बचकर रहना है. यह बहरुपिया वायरस कभी भी सामने आकर उन्हें परेशान कर सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×