ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ghatlodia Election Result: घाटलोडीया से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल की प्रचंड जीत

Ghatlodia Election Result: घाटलोडीया सीट से BJP के भूपेंद्र पटेल की प्रचंड जीत

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

Ghatlodia Assembly Election Result 2022 Live Updates: गुजरात विधानभा चुनाव 2022 में नतीजों की घड़ी आ चुकी है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 में चुनावी नतीजों से जुड़े सभी जरूरी अपडेट लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों पर बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली. अब चलते हैं गुजरात की घाटलोडीया विधानसभा में, जो गांधीनगर लोकसभा सीट के तहत आती है.

नतीजों में BJP के भूपेंद्रभाई पटेल (Bhupendrabhai Patel) ने बाजी मार ली है. भूपेंद्र पटेल को 213530 करीब 83 प्रतिशत वोट मिले हैं. कांग्रेस के अमी याग्निक को सिर्फ 21267 वोट ही मिले और दूसरे नंबर पर रहे.

घाटलोडीया सीट का हाल

वडगाम विधानसभा में मुख्य मुकाबला बीजेपी के भूपेंद्र पटेल, कांग्रेस के अमी याग्निक और आम आदमी पार्टी के विजय पटेल के बीच था.

2017 में इस सीट पर बीजेपी पार्टी से पटेल भूपेंद्रभाई रजनीकांत ने जीत हासिल की थी. इसमें दूसरे नंबर पर कांग्रेस के पटेल शशिकांत रहे थे.

2012 में ये सीट बीजेपी के खाते में आई थी और पटेल आनंदीबेन मफतभाई यहां से जीती थीं. कांग्रेस के चावड़ा पटेल रमेशभाई प्रह्लादभाई दूसरे नंबर पर रहे थे.

0

2022 विधानसभा चुनाव

2022 विधानसभा चुनाव में कड़ी टक्कर दिखाई दी है. 182 विधानसभा सीटों के लिए यहां 2 चरण में 1 और 5 दिसंबर को वोट डाले गए थे. इसमें 1621 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर थी. पहचे चरण में 89 विधानसभा सीटों पर 788 उम्मीदवार मैदान में थे. इसमें 70 महिलाएं और 339 निर्दलीय उम्मीदवार शामिल थे.

दूसरे चरण में 93 सीटों पर 833 कैंडीडेट मैदान में थे. इसमें 69 महिला उम्मीदवार और 285 निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में थे.

गुजरात में टोटल 4.91 करोड़ मतदाता रजिस्टर्ड हैं, इसमें 51.6% महिला वोटर 48.4% पुरूष मतदाता हैं. इसके अलावा 1400 ट्रांसजेंडर वोटर हैं.

2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटें जीती थीं और कांग्रेस ने 77 सीटें हासिल की थीं. बीजेपी नेता विजय रूपाणी ने एक बार फिर राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभाला था. ये लगातार छठी बार था जब बीजेपी ने गुजरात विधानसभा चुनाव जीता था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×