ADVERTISEMENTREMOVE AD

Godhra Seat: कांग्रेस 4, BJP 3 बार जीती, अबकी बार ओवैसी किसका खेल बिगाड़ रहे?

Gujarat Elections 2022: गोधरा विधानसभा सीट से BJP ने सीके राउलजी को उतारा है, पिछली बार 293 वोटों से जीते थे.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गोधरा का नाम सुनते ही "गोधरा कांड" की याद आ जाती है, लेकिन आज वहां हो रहे चुनाव की बात करेंगे. गोधरा (Godhra) गुजरात के पंचमहाल जिले में है. ये जिले का मुख्यालय भी है. अबकी बार के चुनाव में यहां (गोधरा विधानसभा सीट) (Godhra Assembly Constituency) बिलकिस बानो का नाम गूंज रहा है. 2017 में इस सीट पर कांटे की टक्कर थी लेकिन बीजेपी ने जीत हासिल की. गोधरा विधानसभा सीट की बात करें तो 1980 से लेकर अबतक 9 विधानसभा चुनाव हुए हैं, जिसमें 4 बार कांग्रेस और 3 बार बीजेपी की जीत हुई है. 1990 और 1998 में दो बार जनता दल के उम्मीदवार की जीत हुई. समझते हैं कि अबकी बार क्या हाल है?

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गोधरा विधानसभा सीट समीकरण

गोधरा विधानसभा सीट पर कुल 2.83 लाख वोटर हैं जिनमें लगभग 65 हजार मुस्लिम मतदाता हैं. यहां से बीजेपी के सीके राउलजी विधायक हैं. ये वही सीके राउलजी हैं जिन्होंने बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई के बाद उन्हें संस्कारी बताया था, इस पर काफी बवाल भी हुआ था.

2017 विधानसभा चुनाव के नतीजेः गोधरा विधानसभा सीट पर 2017 में बीजपी के सीके राउलजी ने जीत दर्ज की थी. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार राजेंद्र सिंह परमार ने उन्हें कड़ी टक्कर दी थी और राउलजी महज 293 वोटों से जीत पाए थे.

2007 से लगातार जीत रहे राउलजीः सीके राउलजी 2007 से लगातार इस सीट पर जीत रहे हैं. हालांकि 2007 और 2012 का चुनाव उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर जीता था और 2017 में वो बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़े थे. हालांकि कड़े मुकाबले में वो कांग्रेस उम्मीदवार को मात देने में कामयाब रहे थे.

AIMIM ने बदले समीकरणः असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने गोधरा विधानसभा से मुफ्ती हसर कचाबा को उतारा है. ओवैसी की पार्टी की इस सीट पर मौजूदगी इसलिए भी ज्यादा अहम है क्योंकि अगर मुस्लिम मतदाताओं का बंटवारा हुआ तो बीजेपी के लिए राह आसान हो जाएगी. लेकिन अगर मुस्लिम मतदाता कांग्रेस की तरफ एकतरफा वोट कर गए तो कांग्रेस की प्रत्याशी स्मिता बेन बीजेपी के सीके राउलजी को मात दे सकती हैं. इस विधानसभा सीट पर AIMIM ने नगर निगम चुनावों में 7 सीटें जीती थीं.

0

5 बार के विधायक सीके राउलजीः बीजेपी के विधायक सीके राउलजी पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. इससे पहले वो कांग्रेस में हुआ करते थे, लेकिन 2017 के चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हो गए थे. 1990, 1995, 2007, 2012 और 2017 में सीके राउलजी विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं. 2007 से लगातार वो पंचमहाल जिले की गोधरा सीट से विधायक हैं.

गोधरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2012: 46 फीसदी वोटों के साथ कांग्रेस के टिकट पर सीके राउलजी जीते थे, जिन्हें 73,367 वोट मिले थे. दूसरे नंबर पर बीजेपी के चौहान प्रविघिंश प्रभात्सिंह थे जिन्हें 44.21 फीसदी वोट मिले थे. और उन्हें 70,499 वोट मिले थे. इन दोनों के अलावा कोई भी उम्मीदवार 6 हजार वोट भी 2012 में यहां नहीं पा सका था. हालांकि बीएसपी ने भी गोधरा में विधानसभा चुनाव लड़ा था.

गोधरा विधानसभा चुनाव नतीजे 2017: इस बार भी सीके राउलजी ने गोधरा विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की थी. वो बात अलग है कि उन्होंने बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा था. 2017 में सीके राउलजी को 41. 42 प्रतिशत वोट मिले थे. संख्या में बात करें तो 75,149. दूसरे नंबर पर कांग्रेस के परमार सिंह रहे थे जिन्हें 74,891 यानी 41.28 प्रतिशत वोट मिले थे.

गुजरात चुनाव की पूरी कवरेज आप यहां क्लिक कर पढ़ सकते हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें