ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Election Results 2022 : गुजरात में पहली बार बीजेपी 150 पार

गुजरात में बीजेपी ने जहां 50% से ज्यादा वोट शेयर बटोरकर रिकॉर्ड बनाया, तो कांग्रेस का खराब प्रदर्शन भी एक रिकॉर्ड है

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव के नतीजों (Gujarat Election Result) की तस्वीर अब लगभग साफ होती दिख रही है. गुजरात राज्य की 182 सीटों के रुझान आ चुके हैं, बीजेपी (BJP) का प्रदर्शन शानदार रहा. इतना शानदार की रिकॉर्ड बनता दिख रहा है. बीजेपी का वोट शेयर 50% से ज्यादा है, जो कि गुजरात में हुए किसी भी विधानसभा चुनाव में BJP के लिए सबसे ज्यादा है.

1980 से लेकर 2022 तक के आंकड़ों को देखें तो इन 42 सालों में बीजेपी को सबसे ज्यादा 50% वोट 2017 में मिले थे, लेकिन अबकी बार ये आंकड़ा 53% से आगे निकल गया है. वहीं अगर सीटों की बात करें तो बीजेपी ने 2002 में 182 में से 127 सीटों पर जीत हासिल की थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लेकिन अबकी बार ये रिकॉर्ड भी टूटता दिख रहा है. वहीं अगर अन्य पार्टियों के वोट शेयर की बात करें तो कांग्रेस को 26%, आम आदमी पार्टी को 13% वोट मिले. इतना ही नहीं. गुजरात में एक और रिकॉर्ड टूटा है. कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन अबकी बार का है.

1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 55% वोट मिले थे, लेकिन अबकी बार 26% के पास सिमटती दिख रही है. 1990 में कांग्रेस को सबसे कम 30% वोट मिले थे. यानी ये अबतक का कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×