ADVERTISEMENTREMOVE AD

Gujarat Election Results: गुजरात में प्रचंड जीत की ओर BJP, बने 2 बड़े रिकॉर्ड

Gujarat Election Result 2022: 42 सालों में बीजेपी को सबसे ज्यादा 53% वोट शेयर

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गुजरात (Gujrat Election Result) में एक बार फिर बीजेपी जीत हासिल करती हुई दिख रही है. लगातार सांतवीं बार यहां बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. बीजेपी ने इतिहास रचते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है और पहली बार 182 विधानसभा सीटों में 150 से ज्यादा सीटें जीतने की ओर आगे बढ़ रही है. बीजेपी का वोट शेयर 50% से ज्यादा है, जो कि गुजरात में हुए किसी भी विधानसभा चुनाव में BJP के लिए सबसे ज्यादा है. 1980 से लेकर 2022 तक के आंकड़ों को देखें तो इन 42 सालों में बीजेपी को सबसे ज्यादा 50% वोट 2017 में मिले थे, लेकिन अबकी बार ये आंकड़ा 53% से आगे निकल गया है.

Also Read: Gujarat Election Result | Himachal Pradesh Election Result | Bypoll Election Results

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कांग्रेस ने 1985 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन लगता है बीजेपी कांग्रेस के इस रिकॉर्ड को तोड़ने वाली है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी 99 सीटों पर सिमट गई थी और कांग्रेस के खाते में 77 सीटें आई थी. लेकिन इस चुनाव में कांग्रेस 15 सीटों पर सिमटती हुई दिख रही है.

कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन

कांग्रेस का सबसे बुरा प्रदर्शन अबकी बार का है. 1985 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 55% वोट मिले थे, लेकिन अबकी बार 26% के पास सिमटती दिख रही है. 1990 में कांग्रेस को सबसे कम 30% वोट मिले थे. यानी ये अबतक का कांग्रेस का सबसे खराब प्रदर्शन है. पिछले चुनाव में बीजेपी को जीत के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ी थी, कांग्रेस ने बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी और उसे 77 सीटें मिली थीं, लेकिन इस बार कांंग्रेस को महज 15 सीटें मिलती दिख रही है. जो पार्टी का अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन है.

गुजरात के पहले चुनाव में कांग्रेस को मिली थी शानदार जीत

गुजरात विधानसभा का पहला चुनाव 1960 में हुआ था, 132 सीटों के लिए हुए चुनाव में 112 सीटों पर कांग्रेस को जीत मिली थी. कांग्रेस ने 1985 के विधानसभा चुनाव में सबसे ज्यादा 149 सीटों पर जीत दर्ज की थी. 1985 में कांग्रेस को 55.55 प्रतिशत वोट मिले थे.

1990 से बीजेपी की एंट्री

1990 का वो साल था जब बीजेपी गुजरात में अपना अभेद किला बनाना शुरू किया. इस चुनाव में कांग्रेस को सिर्फ 33, बीजेपी को 67, जनता दल को 70 सीट मिली. और जनता दल- बीजेपी ने मिलकर सरकार बनाई. इस साल कांग्रेस को 30 फीसदी, बीजेपी को 27 फीसदी और जनता दल को करीब 30 फीसदी वोट मिले थे.

1995 से लगातार जीत रही है बीजेपी

1995 मे बीजेपी ने अपने दम पर गुजरात में सरकार बनाई, इस चुनाव में बीजेपी ने पहली बार 121 सीटें जीतीं. वहीं कांग्रेस को 45 और स्वतंत्र को 16 सीटें मिली थीं. इस चुनाव में बीजेपी को 42.51%, कांग्रेस को 32.99% वोट मिले थे. केशुभाई पटेल मुख्यमंत्री बने थे लेकिन वो अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर सके.

2002 में गुजरात दंगे के बाद का चुनाव

नरेंद्र मोदी राज्य के सीएम बने थे उन्हें कार्यकाल संभाले एक साल हुआ था और गुजरात भयावह दंगा हुआ.. चुनाव के बाद बीजेपी और मजबूत होकर उभरी. और उसे 127 सीटों पर जीत हासिल हुईं, जबकि कांग्रेस 51, जनता दल (यू) को 2 सीटें मिली थी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

2007 में भी बीजेपी जीती

2007 गुजरात चुनाव बीजेपी ने 182 में से 117 सीटों पर जीत हासिल की थी. वहीं कांग्रेस के खाते में 59 सीटें आई थी. NCP के 3, JDU के 1 और 2 निर्दलीय उम्मीदवार जीतकर विधानसभा पहुंचे थे. इस चुनाव में बीजेपी को 49.12 फीसदी वोट मिला था. वहीं कांग्रेस के हिस्से में 38 फीसदी वोट आए थे.

2012 में मोदी के पीएम बनने से पहले का चुनाव

2012 के चुनाव में भीन बीजेपी की वापसी हुई, हालांकि इस बार उसे 2 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा. इस चुनाव में बीजेपी को 115 (48.30%), कांग्रेस को 61 (40.59%) सीटें मिली थीं. 2014 में नरेंद्र मोदी पीएम बने तो आनंदीबेन पटेल गुजरात की मुख्यमंत्री बनीं. हालांकि 2016 में उन्होंने अपना पद छोड़ दिया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×