ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,197 नए केस, 301 लोगों की मौत

कोरोना के 1,28,555 सक्रिय है, जो बीते 527 दिनों में सबसे कम है।

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 17 नवंबर (आईएएनएस)। भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 10,197 नए मामले सामने आए जबकि 301 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़े स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बुधवार सुबह साझा किए।

कोरोना से बीते 24 घंटे में 301 लोगों की मौतों हुई है। इसी के साथ कुल मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 4,64,153 हो गया है।

वहीं बीते 24 घंटे में 12,134 संक्रमितों के ठीक होने से रिकवर होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,38,73,890 हो गई है। भारत की रिकवरी दर 98.28 प्रतिशत है, जो मार्च 2020 के बाद से सबसे ज्यादा है।

कोरोना के 1,28,555 सक्रिय है, जो बीते 527 दिनों में सबसे कम है। वर्तमान में सक्रिय मामले देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.37 प्रतिशत हैं, जो मार्च 2020 के बाद सबसे कम है।

साथ ही बीते 24 घंटे में देशभर में कुल 12,42,177 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 62.70 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।

इस बीच, बीते 54 दिनों से 0.96 प्रतिशत पर साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर 2 प्रतिशत से कम बनी हुई है।

दैनिक पॉजिटिविटी दर 0.82 प्रतिशत है, जो बीते 44 दिनों से भी 2 प्रतिशत से नीचे और लगातार 79 दिनों से 3 प्रतिशत से कम है।

कोरोना की बीते 24 घंटे में 67,82,042 वैक्सीन खुराक देने के साथ, भारत का कोविड टीकाकरण कवरेज बुधवार सुबह तक 113.68 करोड़ तक पहुंच गया है।

यह सत्र में 1,16,73,459 के माध्यम से हासिल किया गया है।

--आईएएनएस

एसएस/एसकेके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×