राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपनी मां के साथ आई तीन साल की बच्ची के साथ एक युवक ने दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने दुष्कर्म व हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गांव में एक परिवार की दो बेटियों की शादी हो रही थी। जब सभी लोग शादी की रस्मों में व्यस्त थे, तो आरोपी ने पहले चार साल के लड़के को उठाया और विवाह स्थल से करीब एक किलोमीटर दूर एक कुएं के पास ले गया, जैसे ही उसने बच्चे से छेड़छाड़ करना शुरू किया, बच्चा जोर-जोर से रोने लगा, जिससे आरोपी डर गया और फिर बच्चे को कार्यक्रम स्थल पर छोड़ गया।
उसके बाद वह तीन साल की बच्ची को उठाकर उसी कुएं के पास ले गया। बच्ची से दुष्कर्म के बाद, उसने कथित तौर पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को कुएं में फेंक दिया।
इसके बाद वह विवाह समारोह में वापस चला गया, जहां उसने बारात के साथ अपने गांव लौटने से पहले डांस भी किया।
देर शाम तक जब लड़की नहीं मिली तो परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि लड़की को आखिरी बार भीलवाड़ा के किशनपुरा निवासी रामेश्वर धाकड़ के साथ देखा गया था।
पहले तो धाकड़ पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने काफी दबाव डाला तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
इस बीच भाजपा विधायक चंद्रभान सिंह समेत स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन पर कर्तव्य में लापरवाही का आरोप लगाते हुए दोषी युवक को मौत की सजा देने की मांग की है।
--आईएएनएस
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)