ADVERTISEMENTREMOVE AD

प्रदूषण पूरे देश की समस्या, सरकार तुरंत ध्यान दे: मायावती

प्रदूषण पूरे देश की समस्या, सरकार तुरंत ध्यान दे: मायावती

Updated
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि प्रदूषण सिर्फ एक या दो राज्यों की नहीं बल्कि पूरे देश की समस्या है और सरकार को इस पर तत्काल ध्यान देने जरूरत है।

मंगलवार को मायावती ने ट्वीट किया, ‘‘प्रदूषण देश की राजधानी दिल्ली की ही भयावह समस्या नहीं है बल्कि पूरा देश व खासकर यूपी जैसे विशाल जनसंख्या वाले प्रदेश के ज्यादातर शहर इस भयानक समस्या से पीड़ित हैं। इसके मूल कारणों को समझ कर इस पर समुचित ध्यान देना अब बहुत ही जरूरी है। सरकार इस पर तुरन्त प्रभावी ध्यान दे तो बेहतर है।’’ उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘ वैसे तो सरकारी लापरवाही आदि के कारण प्रदूषण व्यापक जनसमस्या का रूप ले चुका है तथा लोग इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर हो रहे हैं। इसलिए प्रदूषण पर संसद में चर्चा के बाद इस पर ठोस नीति व कार्यक्रम बनाकर इसको सख्ती से लागू करने की जरूरत है जो जनहित का सबसे बड़ा एक काम होगा।’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×