ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCP के राष्ट्रीय अधिवेशन में अजीत पवार ने शरद पवार के बगल वाली कुर्सी छोड़ी

एनसीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन में अजीत पवार दिखे नाराज

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD
नई दिल्ली, 12 सितंबर (आईएएनएस)। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के 8वें राष्ट्रीय अधिवेशन में अजीत पवार के न बोलने के कारण जहां कार्यकर्ता नाराज हुए, वहीं बात यहां तक पहुंच गई कि उन्हें मंच तक छोड़कर जाना पड़ा। इस दौरान अधिवेशन अजीत पवार और जयंत पाटिल के बीच शक्ति प्रदर्शन का केंद्र बना रहा।

अजीत पवार कार्यक्रम शुरू होने से पहले से थोड़े नाराज नजर आ रहे थे। हालांकि अजीत पवार जब मंच पर पहुंचे तो कार्यकर्ताओं में मानो खुशी की लहर दौर पड़ी हो। मंच पर बैठने के बाद अजीत पवार के बगल वाली कुर्सी शरद पवार के लिए थी, लेकिन अचानक अजीत पवार ने चाचा शरद की बगल की कुर्सी को छोड़कर नेता पीसी चाको को वहां बैठने के लिए आमंत्रित किया और खुद पहली पंक्ति की ही चौथी कुर्सी पर जाकर बैठ गए।

वहीं जब भाषण की बात आई तो एनसीपी के सभी नेताओं ने भाषण दिया और प्रफुल्ल पटेल ने एक-एक कर सभी को आमंत्रित भी किया। सुप्रिया सुले के भाषण के बाद सांसद अमोल कोल्हे ने भाषण दिया, वहीं प्रफुल्ल पटेल ने जयंत पाटिल से भाषण देने का अनुरोध किया, तभी अजित पवार के समर्थकों ने जमकर हंगामा किया।

वहीं दूसरी ओर जयंत पाटिल के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी। जयंत पाटिल का भाषण के दौरान ही अजीत पवार उठकर चल दिए और पार्टी के नेताओं ने उन्हें फोन भी किया और सुप्रिया सुले नें भी उन्हें मनाने की कोशिश की, इसलिए वह उनके पीछे बाहर गईं।

हालांकि थोड़ी देर बाद वह वापस आए, लेकिन उन्हें भाषण देने का मौका नहीं मिल सका। इसके बाद जब वह मंच से उठकर गए तो कई कार्यकर्ता भी उनके पीछे चले गए और उन्होंने बाद मे मीडिया से कोई बात नहीं की।

--आईएएनएस

एमएसके/एसजीके

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×