ADVERTISEMENTREMOVE AD

Asian Wrestling में भारत की सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने कांस्य पदक जीता

एशियाई कुश्ती: सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने भारत के लिए कांस्य पदक जीता

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारतीय पहलवान सरिता मोर और सुषमा शौकीन ने गुरुवार को यहां 2022 एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में अपने-अपने महिला फ्रीस्टाइल भार वर्ग मैच में कांस्य पदक जीते हैं।

27 वर्षीय मोर ने 59 किग्रा वर्ग में अपने चार ग्रुप मैचों में से दो जीतकर पांच पहलवानों के क्षेत्र में तीसरा स्थान हासिल किया। वह तकनीकी श्रेष्ठता के माध्यम से जापान की अंतिम स्वर्ण पदक विजेता सारा नतामी से हार गईं और उन्हें अपने पहले दो मैचों में मंगोलिया के तीन बार के विश्व चैम्पियनशिप पदक विजेता शूवडोर बातरजाव से 1-2 से हार का सामना करना पड़ा।

हालांकि, मोर ने वापसी करते हुए उज्बेकिस्तान की दिलफुजा ऐंबेटोवा को तकनीकी श्रेष्ठा और कजाकिस्तान की डायना कयूमोवा को 5-2 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया।

दूसरी ओर, सुषमा शौकीन के 55 किग्रा वर्ग में भी नॉर्डिक राउंड सिस्टम में प्रतिस्पर्धा की थी। सुषमा ने तकनीक के आधार पर जापान की उमी इमाई और मंगोलिया की ओटगोंजार्गल गणबातर से अपने मैच गंवाए। हालांकि, भारतीय पहलवान ने कजाकिस्तान के अल्टिन शगायेवा को 5-0 से और उज्बेकिस्तान के सरबीनाज जिनबाएवा को 12-0 से हराकर पांच के समूह में तीसरा स्थान हासिल किया।

शेष तीन भारतीय महिला पहलवान - मनीषा (50 किग्रा), सोनिका हुड्डा (68 किग्रा) और सुदेश कुमारी (76 किग्रा) गुरुवार को मैच में पदक जीतने में विफल रहीं।

वर्तमान में चल रहे टूर्नामेंट में भारत के पास सात कांस्य पदक हैं। भारतीय ग्रीको-रोमन पहलवानों सुनील कुमार (87 किग्रा), अर्जुन हलकुर्की (55 किग्रा) नीरज (63 किग्रा), हरप्रीत सिंह (82 किग्रा) और सचिन सहरावत (67 किग्रा) ने महाद्वीपीय प्रतियोगिता के पहले दो दिनों में पदक जीते थे।

53 किग्रा, 57 किग्रा, 62 किग्रा, 65 किग्रा और 72 किग्रा भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान शुक्रवार को मुकाबला करेंगी, जबकि टोक्यो ओलंपिक पदक विजेता रवि कुमार दहिया और बजरंग पुनिया सहित पुरुष फ्रीस्टाइल पहलवान शनिवार को मैट पर उतरेंगे।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×