ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत में दिवाली से पहले तीन नए इको डिवाइस लॉन्च करेगा अमेजन

भारत में दिवाली से पहले तीन नए इको डिवाइस लॉन्च करेगा अमेजन

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिएटल, 26 सितंबर (आईएएनएस)| इको स्मार्ट होम स्पीकर्स लाइन-अप को रिफ्रेश करते हुए अमेजन ने बुधवार को घोषणा की कि वह भारत में तीन नए इको डिवाइस लेकर आएगा। ग्राहकों के रोजमरा के जीवन में एलेक्सा के प्रयोग में थोड़ी और तेजी लाने के लिए एमेजन यह करने जा रहा है। इको रेंज मुख्य रूप से ग्राहकों की जरूरतों, वर्किं ग बैकवार्ड प्रोसेस और सबसे महत्वपूर्ण प्राइवेसी पर केंद्रीत है।

सभी नए इको में फाइब्रिक डिजाइन और प्रिमियम साउड का अपडेट देखने को मिलेगा, जिसकी कीमत मात्र 9,999 रुपये होगी। यह चारकोल, हेदर ग्रे, सैंडस्टोन और ट्विलाइट ब्लू में उपलब्ध होगा।

क्लॉक के साथ वाले इको डॉट पर एक ब्राइट एलईडी डिस्प्ले होगा, जो टाइम, बाहर का तापमान, टाइमर या अलार्म दिखाएगा। इसकी कीमत मात्र 5,499 रुपये रखी गई है।

इको स्टूडियो में फाइव डारेक्शनल स्पीकर्स दिए जाएंगे, जिससे साउंड की गुणवत्ता अच्छी रहेगी। यह कमरे के अनुकूलन तकनीक, और एक निर्मित स्मार्ट होम हब बनाने में सहायक होगा। यह मात्र 22,999 रुपये में उपलब्ध होगा।

अमेजन डॉट इन और कुछ चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर के माध्यम से आज (गुरुवार) से इन डिवाइसों को प्री-ऑर्डर के जरिए खरीदा जा सकेगा और साल के अंत तक इसकी डिलीवरी कर दी जाएगी।

प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त कीमत के स्मार्ट बल्ब और मात्र 199 रुपये में स्मार्ट प्लग का लाभ उठा सकते हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×