कलर्स चैनल द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए एक प्रोमो वीडियो में सलमान शालिन पर आपा खोते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, शालिन आपका चिकन चिकन ये इतना हो गया है। टास्क शुरू होने से पहले, रात को सोने से पहले बिग बॉस ये सब भी रह रहे हैं यार, मैं तो बोले रहा हूं ये भी बंद कर दो।
सलमान ने आगे कहा, एक तो आप आज मुझे इरिटेट करोगे और अंदर आप बिग बॉस को इरिटेट करोगे। यह अजीब नहीं है यह इरिटेटिंग है।
बाद में, सलमान शो के निर्माताओं पर उनके कपड़े चुराने का आरोप लगाने के लिए अर्चना गौतम को स्कूली शिक्षा देते हुए दिखाई देंगे।
--आईएएनएस
पीटी/एएनएम
(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)