ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार : निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, एके-56 बरामद

बिहार : निर्माण कंपनी के कर्मचारी की हत्या मामले में 4 गिरफ्तार, एके-56 बरामद

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सीतामढ़ी, 11 जनवरी (आईएएनएस)| बिहार के सीतामढ़ी जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पुलिस ने छापेमारी कर हत्या के एक मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से एक एके-56 राइफल भी बरामद की गई है। सीतामढ़ी के पुलिस अधीक्षक सुजीत कुमार ने यहां शुक्रवार को बताया कि सात जनवरी को रून्नीसैदपुर प्रखंड के कुंडल गांव में सड़क निर्माण करा रही कंपनी के कर्मचारी विनोद राय की हत्या मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया, "गिरफ्तार अपराधियों की पहचान मोहम्मद सद्दाम उर्फ इरफान, मोहम्मद दिलशाद, जयशंकर राय और राघव राय के रूप में की गई है। सद्दाम और जयशंकर की गिरफ्तारी जहां दरियापुर गांव से की गई, वहीं दिलशाद को खिरखिरिया और राघव को हसौर गांव में छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है।"

उन्होंने बताया, "पूछताछ के दौरान इन सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। इनके पास से एक एके-56 राइफल, एक कारतूस, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है, जिन्हें हत्या में इस्तेमाल किया गया था। इस गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।"

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×