ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार: सिवान में दिनदहाड़े बैंक में लूट, 26 लाख रुपए लूटकर फरार बदमाश

लुटेरे बैंक में घुसते ही बैंककर्मियों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर रुपये लूट लिए।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
सिवान, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। बिहार पुलिस अपराधियों पर लगाम की भले कोशिश कर रही हो लेकिन अपराधी बेलगाम घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। सिवान जिले के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े एक बैंक में धावा बोलकर करीब 26 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक, रामराज्य मोड़ स्थित आशीर्वाद पैलेस के ठीक सामने उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में अपराधी घुस गए और हथियार के बल पर 26 लाख 40 हजार लूटकर फरार हो गए।

बताया जाता है कि लुटेरे बैंक में घुसते ही बैंककर्मियों को बंधक बनाकर हथियार के बल पर रुपये लूट लिए। बताया जाता है कि घटना के समय बैंक में कुछ ही कर्मी मौजूद थे। सूत्रों के मुताबिक बैंक के पास कोई सुरक्षा कर्मी नहीं था। लुटेरों की संख्या चार बताई जा रही है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आए लुटेरे अपना चेहरा ढके हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी हुई है। बैंक तथा आसपास लगे सीसीटीवी खंगाला जा रहा, जिससे अपराधियों की पहचान की जा सके।

--आईएएनएस

एमएनपी/एएनएम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×