ADVERTISEMENTREMOVE AD

Bitcoin: क्रैश करने जा रहा है बिटकॉइन, चीन ने निवेशकों को चेताया

क्रैश करने जा रहा है बिटकॉइन, चीन ने निवेशकों को चेताया

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन के सरकारी समाचार पत्र इकोनॉमिक डेली ने निवेशकों को चेतावनी दी है कि क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन क्रैश करने जा रही है और इसका मूल्यांकन शून्य हो सकता है।

दुनिया भर में क्रिप्टोकरेंसी के भाव तेजी से गिर रहे हैं। बिटकॉइन गत साल नवंबर में रिकॉर्ड उच्चतम स्तर 68,000 डॉलर था लेकिन शनिवार को यह करीब 21,000 डॉलर प्रति बिटकॉइन पर आ गया। इस माह इसके दाम अब तक के निचले स्तर 17,958 डॉलर प्रति बिटकॉइन पर आ गए थे।

विश्लेषकों के अनुसार, इस साल बिटकॉइन के दाम 14,000 डॉलर प्रति बिटकॉइन तक आ सकते हैं, जो इसके सर्वकालिक उच्चतम स्तर से करीब 80 प्रतिशत कम है।

इकोनॉमिक डेली में कहा गया है कि बिटकॉइन डिजिटल कोड की श्रृंखला है और इसका रिटर्न मुख्य रूप से कम कीमत पर खरीदारी और बढ़ी कीमत पर बिकवाली से आता है।

भविष्य में जब निवेशकों की धारणा कमजोर होगी या देश बिटकॉइन को अवैध घोषित कर देंगे तो यह अपने वास्तविक मूल्य पर आ जाएगा, जो शून्य है। यह पूरी तरह से बकवास है।

चीन सरकार ने गत साल जुलाई में ही बिटकॉइन की माइनिंग को प्रतिबंधित कर दिया था। चीन की योजना अपनी सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी लॉन्च करने की है, जिसे डिजिटल युआन कहा जाएगा।

चीन ने गत सितंबर में क्रिप्टो लेनदेन को प्रतिबंधित कर दिया था और 2018 में विदेशी क्रिप्टो एक्सचेंज को चीन के अंदर संचालन करने से मना कर दिया था।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×