ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी से बीजेपी नेता पर मामला दर्ज, फर्जी डॉक्यूमेंट पर जमीन बेचने का आरोप

पुलिस अधीक्षक इलामरन जी. ने कहा कि भाजपा नेता ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश मिश्रा पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

Published
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमेठी (उत्तर प्रदेश), 28 मार्च (आईएएनएस)। पुलिस लाइन के निर्माण के लिए फर्जी दस्तावेजों की मदद से पुलिस को दो करोड़ रुपये में जमीन बेचने के आरोप में मामला दर्ज किया है. आरोपी ने जमीन पर पहले ही 78 लाख रुपए का कर्ज ले रखा था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामरन जी. ने कहा कि भाजपा नेता ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश मिश्रा पर जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है।

एसपी ने यह भी कहा कि आरोपी ने अपनी जमीन गिरवी रखकर बैंक ऑफ इंडिया से कर्ज लिया था। बाद में फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसने पुलिस लाइन बनाने के लिए पुलिस को जमीन बेच दी। जमीन अमेठी के गौरीगंज में सदर तहसील के अंतर्गत चौहानपुर गांव में स्थित है।

मिश्रा ने 27 जुलाई 2017 को 0.253 वर्ग मीटर जमीन का विक्रयनामा कराया था। जमीन बेचने से पहले उसने जमीन गिरवी रखकर बैंक से 78 लाख रुपए का कर्ज लिया था।

विक्रयनामा निष्पादित करने के बाद, भाजपा नेता को अमेठी पुलिस से 1.97 करोड़ रुपये का भुगतान प्राप्त हुआ।

रजिस्ट्री के दौरान प्रकाश ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी कि उस पर कोई कर्ज है है।

इस साल जनवरी में ऋण वसूली न्यायाधिकरण, इलाहाबाद (प्रयागराज) के वसूली अधिकारी ने वसूली नोटिस भेजा, तो मामला प्रकाश में आया।

पुलिस लाइन अमेठी में आरक्षी निरीक्षक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर मिश्रा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।

अमेठी के भाजपा जिला अध्यक्ष दुर्गेश त्रिपाठी ने कहा कि मिश्रा पार्टी के कार्यकर्ता हैं और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने कहा कि कानून अपना काम करेगा और दोषी पाए जाने पर मिश्रा के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

--आईएएनएस

सीबीटी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×