ADVERTISEMENTREMOVE AD

पूर्वोत्तर की जीत 2019 के लोकसभा चुनावों का ट्रेलर है: अमित शाह

पूर्वोत्तर की जीत से कर्नाटक चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ेगा: अमित शाह

Updated
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

नॉर्थ ईस्ट के त्रिपुरा और नगालैंड में मिली जोरदार जीत के बाद बीजेपी प्रेसिडेंट अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने जीत के लिए पूर्वोत्तर की जनता का धन्यवाद किया और कार्यकर्ताओं को बधाई दी.

अमित शाह ने कहा कि अब देश का पैसा विकास में परिवर्तित होने लगा है. तीनों राज्यों की जनता ने इसी पर मुहर लगाई है. शाह के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट में बीजेपी का अच्छा परफॉर्मेंस 2019 के चुनावों का ट्रेलर है.

फरवरी को नॉर्थ ईस्ट के तीन राज्यों मेघालय, नागालैंड और त्रिपुरा में वोटिंग हुई थी. जिनके नतीजे आज आए हैं. इनमें त्रिपुरा में 25 साल के लेफ्ट शासन की सरकार का खात्मा कर बीजेपी पहली बार सरकार बनाने की स्थिति में है. वहीं नागालैंड में भी बीजेपी गठबंधन के साथ आगे चल रही है. वहीं मेघालय में कांग्रेस बेहतर स्थिति में है. लेकिन शाह का कहना है कि मेघालय में जनता ने सत्ता के खिलाफ निर्णय दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘बीजेपी के गोल्डन पीरियड पर बोले शाह’

शाह का कहना है कि ‘जब तक उड़ीसा, कर्नाटक और बंगाल में सरकार नहीं बन जाती तब तक बीजेपी का गोल्डन पीरियड नहीं आ सकता. कर्नाटक तो बीजेपी हर हाल में जीतने जा रही है. अब देश में पॉलिटिक्स ऑफ परफॉर्मेंस चलेगी.’

लेफ्ट को कोई पसंद नहीं करता. लेफ्ट का तेजी से सफाया हो रहा है. बीजेपी अखिल भारतीय पार्टी है. हर जगह उसकी पैठ बन रही है. त्रिपुरा की ट्राईबल बेल्ट की 20 सीटों में भी हमने जीत दर्ज की है. इस जीत से कर्नाटक के कार्यकर्ताओं का हौसला और बढ़ा है. कर्नाटक में हम बड़ी जीत की ओर बढ़ रहे हैं. मोदी सरकार आने के बाद कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है.

वहीं मेघालय में जोड़ तोड़ के सवाल पर शाह ने कहा कि वहां बीजेपी को बहुमत नहीं मिला है. इसलिए तोड़फोड़़ का सवाल ही खड़ा नहीं होता. मेघालय में जिसके पक्ष में विधायक होंगे, उसी की सरकार बनेगी.

बीजेपी हेडक्वार्टर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित

अमित शाह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दिल्ली में पार्टी हेडक्वार्टर पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया. जानिए संबोधन की खास बातें:

- मैं प्रधानमंत्री को कहना चाहता हूं कि वे जिस रास्ते पर हैं उनके पीछे 11 करोड़ कार्यकर्ता हैं. आप आगे बढ़िए, 2019 में इससे भी बड़ा मैंडेट मिलेगा’’

- अब विरोधियों के पास ईवीएम का भी बहाना नहीं है. चुनाव आयोग ने वीवीपैट के जरिए चुनाव करवाए थे’’

- यह जीत कार्यकर्ताओं की जीत है. विचारधारा की जीत है. केरल, त्रिपुरा और कर्नाटक में जिन कार्यकर्ताओं ने बलिदान दिया, यह जीत मैं उन्हें समर्पित करना चाहता हूं

- ‘अब देश में केवल पॉलिटिक्स ऑफ डेवेल्पमेंट और पॉलिॉिक्स ऑफ परफॉर्मेंस चलेगी. अभी बीजेपी को कर्नाटक, केरल और बंगाल में भी अपना झंडा बुलंद करना है’

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×