ADVERTISEMENTREMOVE AD

श्रीदेवी के सदमे से बॉलीवुड इमोशनल, PM और प्रेसिडेंट ने जताया दुख

मेरे पास शब्द नहीं हैं. हर उस आदमी के लिए मेरी संवेदनाएं हैं जो श्रीदेवी से प्यार करता था: प्रियंका चोपड़ा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

शनिवार देर रात जैसे ही दिल का दौरा पड़ने से श्रीदेवी के निधन की खबर आयी, पूरा बॉलीवुड गहरे सदमे में डूब गया. किसी को यकीन ही नहीं हो रहा कि श्रीदेवी ने यूं अचानक दुनिया को अलविदा कह दिया.

इस दुखद खबर की पुष्टि श्रीदेवी के देवर संजय कपूर ने की. श्रीदेवी की असमय निधन की खबर ने  सबको चौंका दिया है. प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति समेत बॉलीवुड के तमाम सितारों ने ट्विटर पर श्रीदेवी को श्रद्धांजलि देकर संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा है कि, "मशहूर एक्टर श्रीदेवी के असमय निधन से दुखी हूं. दुख की इस घड़ी में श्रीदेवी के परिवार और प्रशंसकों के साथ हूं. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा है कि मूवी स्टार श्रीदेवी के निधन से उनके करोड़ों प्रशंसकों को धक्का लगा है. मुन्द्रम पिराई, लम्हे और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्में दूसरे एक्टर्स के लिए मिसाल हैं. उनके परिवार और करीबी लोगों को मेरी संवेदनाएं.

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी श्रीदेवी के निधन पर गहरा शोक जताया है-

बॉलीवुड में शोक की लहर

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने भी देर रात एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, "न जाने क्यों एक अजीब सी घबराहट हो रही है  !!”

श्रीदेवी ने 4 साल की उम्र में तमिल फिल्मों में एक बाल कलाकार के रूप में अभिनय करना शुरू किया और कई तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ फिल्मों का हिस्सा बनकर एक मशहूर बाल कलाकार के तौर पर खुद की पहचान बनाई. उन्होंने पहली बार साल 1975 में 'जूली' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसमें उन्होंने लीड एक्टर लक्ष्मी की छोटी बहन की भूमिका निभाई.

(क्विंट और बिटगिविंग ने मिलकर 8 महीने की रेप पीड़ित बच्ची के लिए एक क्राउडफंडिंग कैंपेन लॉन्च किया है. 28 जनवरी 2018 को बच्ची का रेप किया गया था. उसे हमने छुटकी नाम दिया है. जब घर में कोई नहीं था,तब 28 साल के चचेरे भाई ने ही छुटकी के साथ रेप किया. तीन  सर्जरी के बाद छुटकी को एम्स से छुट्टी मिल गई है लेकिन उसे अभी और इलाज की जरूरत है ताकि वो पूरी तरह ठीक हो सके. छुटकी के माता-पिता की आमदनी काफी कम है, साथ ही उन्होंने काम पर जाना भी फिलहाल छोड़ रखा है ताकि उसकी देखभाल कर सकें. आप छुटकी के इलाज के खर्च और उसका आने वाला कल संवारने में मदद कर सकते हैं. आपकी छोटी मदद भी बड़ी समझिए. डोनेशन के लिए यहां क्लिक करें.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×