ADVERTISEMENTREMOVE AD

मध्यप्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में शामिल होंगे अंबेडकर से जुड़े स्थल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बाबा साहेब की पवित्र जन्म-भूमि महू में भव्य स्मारक बनवाया गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD
भोपाल, 15 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश की तीर्थ दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कामों से जुड़े स्थानों को भी जोड़ा जाएगा। डॉ. अंबेडकर के अनुयायी इन स्थलों तक तीर्थ दर्शन योजना के जरिए पहुंच सकेंगे।

राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि राज्य सरकार द्वारा मुख्यमंत्री तीर्थ- दर्शन योजना में बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर के कार्यों से जुड़े विभिन्न स्थानों की तीर्थ यात्रा कराई जाएगी।

राजधानी के तुलसी नगर स्थित डॉ. अंबेडकर जयंती मैदान में मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि बाबा साहेब की पवित्र जन्म-भूमि महू में भव्य स्मारक बनवाया गया है। इसी तरह डॉ. अम्बेडकर के अन्य स्मारकों का निर्माण कराया जाएगा।

उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर ने भारत के संविधान का निर्माण कर हम सभी को सौगात दी है, जिससे देश संचालित हो रहा है। हम सभी उनका हृदय से सम्मान करते हैं।

बोधिसत्व बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर संयुक्त जयंती महोत्सव समिति के संरक्षक एवं पूर्व विधायक उमाशंकर गुप्ता ने कहा कि मुख्यमंत्री चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। गरीबों के कल्याण के लिए उनके द्वारा कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस मौके पर समिति की सभी मांगों को पूरा किए जाने का मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया।

--आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×