अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (एफआईडीई) ने कहा कि 14वीं वरीयता प्राप्त उज्बेकिस्तान की टीम ने यहां आयोजित 44वें शतरंज ओलंपियाड के ओपन वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि आर्मेनिया और भारत-2 की टीम ने रजत और कांस्य पदक अपने नाम किया।
एफआईडीई के अनुसार, यूक्रेन महिला वर्ग में स्वर्ण का विजेता है।
युवा खिलाड़ियों से बनी भारत-2 की टीम ने जर्मनी के खिलाफ 11वें और अंतिम दौर में 3-1 से जीत दर्ज की।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)