ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़: बोरवेल में गिरे बच्चों को बचाने में जुटी रोबोट टीम, 2 दिन बाद भी रेस्क्यू जारी

10 साल के राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए गुजरात से पहुंची रोबोट टीम की भी मदद ली जा रही है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शुक्रवार की दोपहर को घर के पीछे खेलते वक्त बोरवेल में गिरे 10 वर्षीय बालक राहुल को बचाने में गुजरात से बुलाई गई रोबोट टीम की मदद ली जा रही है।

ज्ञात हो कि जांजगीर-चांपा जिले के मालखरौदा ब्लाक के ग्राम पिहरीद निवासी लालाराम साहू का 10 वर्षीय पुत्र राहुल साहू शुक्रवार को दोपहर लगभग चार बजे घर की बाड़ी में खेल रहा था। इसी दौरान वह हाल ही में खोदे गए बोर के पास पहुंचा और उसमें गिर गया था।

आधिकारिक जानकारी में बताया गया है कि राहुल को सुरक्षित निकालने के लिए गुजरात से पहुंची रोबोट टीम की भी मदद ली जा रही है। रोबोट को बोरवेल के गड्ढे में भेजा जा रहा है। राहुल की हर हरकत पर सीसीटीवी कैमरे की मदद ली जा रही है। वहीं सुखद तस्वीरें सामने आ रही है, जिसमें राहुल हरकत करते दिख रहा है।

ज्ञात हेा कि बच्चे के बोरवेल के गड्ढे में गिरने की सूचना के बाद से प्रशासन द्वारा सक्रियता के साथ रेस्क्यू किया जा रहा है। बोरवेल के समानांतर गडढा खोदा जा चुका है, लगभग 60 फिट गढ्ढे से ऊपर चढ़ने के लिए रैंप जैसा बनाया जा रहा है,ताकि बोरवेल से बाहर निकालने और बोरवेल तक ड्रिलिंग करने टीम पहुच सके।

बोरवेल तक सुरंग तैयार करने के लिए तकनीकी विषेषज्ञों की सलाह ली जा रही है। गढ्ढे में ऑक्सीजन और खोने का सामान भी बच्चे तक भेजा जा रहा है। वहीं सीसीटीवी से उस पर नजर रखी जा रही है।

बच्चे केा सुरक्षित निकालने के लिए जहां एक तरह राहत और बचाव कार्य जारी है, वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए है।

बच्चे को बचाने के लिए शुक्रवार की शाम से शुरू हुआ राहत और बचाव अभियान रविवार केा अभी भी जारी है। इस दौरान सुखद तस्वीरें भी सामने आई है, जब राहुल हरकत कर रहा है और पेय पदार्थ पीते भी नजर आया।

--आईएएनएस

एसएनपी/आरएचए

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×