ADVERTISEMENTREMOVE AD

Congress President Election: थरूर को गृह राज्य केरल से मिल रहा बहुत कम समर्थन

Congress President Election: केरल में विपक्ष के नेता सतीशन बोले- थरूर के साथ संबंध अच्छे, लेकिन वोट खड़गे को देंगे.

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

तिरुवनंतपुरम से तीन बार के सांसद और पार्टी के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर को उनके गृह राज्य केरल से बहुत कम समर्थन मिल रहा है।

सांसद हाइबी ईडन, पूर्व विधायक के.एस. सबरीनाथन और सासंद एम.के. राघवन सहित कुछ युवा नेताओं ने उनका समर्थन किया, वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे को पार्टी के बड़े लोगों का समर्थन प्राप्त है।

केरल में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने कहा कि भले ही शशि थरूर के साथ उनके अच्छे व्यक्तिगत संबंध हैं, लेकिन वह मल्लिकार्जुन खड़गे को वोट देंगे।

सतीशन ने कहा, थरूर का चुनाव लड़ने का फैसला गलत नहीं है, लेकिन मैंने खड़गे का समर्थन करने का फैसला किया है।

कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता और केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष रमेश चेन्नीथला ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, थरूर को चुनाव लड़ने का अधिकार है क्योंकि कांग्रेस आलाकमान ने खुद कहा है कि यह एक खुला चुनाव है। हालांकि, खड़गे उपयुक्त उम्मीदवार हैं और मैंने मल्लिकार्जुन खड़गे के पक्ष में अपना वोट डालने का फैसला किया है, जो अनुभव के साथ कांग्रेस पार्टी के एक बहुत वरिष्ठ नेता हैं और जमीनी स्तर पर काम करते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव 17 अक्टूबर को होना है।

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×