ADVERTISEMENTREMOVE AD

COVID-19: दिल्ली में आए 11486 नए मामले, 45 संक्रमित मरीजों की मौत

दिल्ली में नहीं थम रहा COVID-19 मौत का आंकड़ा

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली में कोरोना संक्रमण से शनिवार को 45 मौतें दर्ज की गईं, वहीं गुरुवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 11486 नए मामले सामने आए हैं, वहीं राज्य में इतनी मौतें दर्ज होने के बाद यह आंकड़ा कुल 25, 586 पहुंचा गया है।

राजधानी में लगातार मौत के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं, इसके अलावा पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 14802 मरीज ठीक होकर अपने घर वापस गए हैं। स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में गिरावट जरूर है लेकिन मौत का आंकड़ों में फिलहाल कोई राहत नहीं हैं।

हालांकि राज्य में अब संक्रमण दर 16.36 फीसदी पहुंच गई है। वहीं कोरोना जांच के आंकड़ों की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 56551 आरटीपीसीर व अन्य जांच हुई हैं।

दिल्ली में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 585993 हो गई है। इसके अलावा दिल्ली के विभिन्न कोविड अस्पतालों में कुल 2504 मरीज मौजूदा वक्त में भर्ती हैं। इनमें कुल 357 मरीज दिल्ली के बाहर से हैं और 2066 मरीज दिल्ली राज्य से हैं।

इसके अलावा दिल्ली के डेडिकेटेड कोविड अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कुल 15409 बेड्स हैं, इनमें 16.25 फीसदी बेड्स पर मरीज हैं। वहीं 823 मरीज मौजूदा वक्त में आईसीयू में भर्ती हैं।

साथ ही 876 कोविड मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर हैं और 160 संक्रमित मरीज वेंटिलेटर पर अपना इलाज करा रहे हैं। दिल्ली में निर्धारित कोविड केयर सेंटर्स में 253 बेड्स पर मरीज भर्ती हैं और हेल्थ सेंटर्स में 16 मरीज भर्ती हैं।

दिल्ली में कुल 44415 मरीज होम आइसोलेशन में अपना इलाज करा रहे हैं। हालांकि दिल्ली में अब कोरोना का कुल आंकड़ा 17, 82, 514 हो गया है। वहीं अब तक 16,98, 335 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×