ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली लॉकडाउन : अनावश्यक बाहर निकल रहे लोगों पर मंगलवार से कार्रवाई कर सकती है यातायात पुलिस

दिल्ली लॉकडाउन : अनावश्यक बाहर निकल रहे लोगों पर मंगलवार से कार्रवाई कर सकती है यातायात पुलिस

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

नई दिल्ली, 23 मार्च (आईएएनएस)| देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने लॉकडाउन का ऐलान किया है। लॉकडाउन के दौरान सिर्फ अत्यावश्यक कार्य से ही घर से बाहर निकलने की इजाजत है। लेकिन कुछ लोग बगैर जरूरी काम के भी सड़क पर निकल रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस मंगलवार से कार्रवाई शुरू कर सकती है। राष्ट्रीय राजधानी में 31 मार्च तक पूरी तरह लॉकडाउन है। दिल्ली पुलिस ने विजय चौक, दीनदयाल उपाध्याय मार्ग, अशोक रोड और इंडिया गेट और मंडी हाउस की ओर आने-जाने वाली सड़कों पर पर अवरोधक लगा रखे हैं, साथ ही कुछ सड़कें ऐसी भी हैं, जिन्हें अवरोधक लगाकर पूरी तरह बंद कर दिया गया है और जो लोग निकल रहे हैं, उनसे पूछताछ भी की जा रही है।

दिल्ली यातायात पुलिस और दिल्ली पुलिस सड़क पर निकले उन लोगों को जाने दे रही है, जिनका जाना अत्यावश्यक है, लेकिन उन लोगों को समझाकर और हिदायत देकर वापस घर लौटा दे रही है, जो बगैर किसी आवश्यक कार्य के बाहर निकल रहे हैं।

दिल्ली यातायात पुलिस के एक जवान ने आईएएनएस को बताया, "आज सिर्फ जागरूक कर रहे हैं और जो लोग अपने निजी काम से घरों से बाहर निकल रहे हैं, उन्हें समझा रहे हैं। कल से हो सकता है कि हम कार्रवाई शुरू कर दें।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया, "लॉकडाउन को अभी भी कई लोग गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। कृपया करके अपने आप को बचाएं, अपने परिवार को बचाएं, निर्देशों का गंभीरता से पालन करें। राज्य सरकारों से मेरा अनुरोध है कि वे नियमों और कानूनों का पालन करवाएं।"

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×