प्रोपब्लिका के डिप्टी मैनेजिंग एडिटर एरिक उमान्स्की के एक ट्वीट का जवाब देते हुए मस्क ने कहा कि कर्मचारियों की छंटनी की खबर गलत है।
न्यूयॉर्क टाइम्स ने सबसे पहले बताया था कि मस्क 1 नवंबर से पहले कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार नए ट्विटर बॉस को 1 नवंबर से पहले कर्मचारियों की छंटनी करने पर उन्हें मुआवजे का भुगतान करने से मुक्ति मिल सकती है।
टेस्ला के सीईओ द्वारा ट्विटर को पुनर्गठित करने और कर्मचारियों की संख्या में भारी कटौती की आशंका है।
पिछली रिपोटरें में कहा गया था कि मस्क ट्विटर के 75 प्रतिशत (5,600) कर्मचारियों की छंटनी करना चाहते हैं। गौरतलब है कि कंपनी में करीब 7,500 कर्मचारी काम करते हैं।
मस्क ने पिछले हफ्ते 44 बिलियन डालर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था और कंपनी के सीईओ पराग अग्रवाल, मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सहगल और नीति प्रमुख विजया गड्डे सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों को निकाल दिया था।
-- आईएएनएस
सीबीटी/एचएमए
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)