ADVERTISEMENTREMOVE AD

एसबीआई मार्च में करेगा 6,169 करोड़ की एनपीए परिसंपत्ति की नीलामी

एसबीआई मार्च में करेगा 6,169 करोड़ की एनपीए परिसंपत्ति की नीलामी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)| भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) विभिन्न चूककर्ताओं से वसूली के लिए अगले 10 दिनों में 6,169 करोड़ रुपये की गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) की नीलामी करेगा।

 देश का सबसे बड़ा बैंक उन चूककर्ताओं की वित्तीय परिसंपत्तियों की नीलामी करता है जिन्होंने बकाये का भुगतान नहीं किया है।

बैंक 22-30 मार्च के दौरान इनकी नीलामी एसेट रिकंस्ट्रक्शन कंपनियों (एआरसी), बैंकों, नॉन-बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनियों (एनबीएफसी) और एफआई को करेगा। परिसंपत्तियों की सूची बैंक ने पहले ही नीलामी के लिए दे दी है।

बिक्री के लिए रखी गई परिसंपत्तियों का संचित मूल्य 6,169 करोड़ रुपये है और वास्तविक प्राप्ति आरक्षित मूल्य और खरीददारों की बोलियों के आचार पर होगी।

22 मार्च को बिक्री के लिए रखी जाने वाली परिसंपत्तियों में जैल इन्फ्राप्रोजेक्ट्स लिमिटेड, कमाची इंडस्ट्रीज लिमिटेड, पैरेंटल ड्रग्स की परिसंपत्तियां शामिल हैं।

26 मार्च को बैंक इंडिया स्टील, कॉरपोरशन और जय बालाजी इंडस्ट्रीज व अन्य कुछ कंपनियों की परिसंपत्ति बिक्री के लिए रखेगा।

29 मार्च को बैंक यशस्वी यार्न, सुमिता टेक्स स्पिन, शेखावती पोली यार्न लिमिटेड व शाकुंभरी स्ट्रॉ की परिसंपत्तियां बेचेगा।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×