फिरोजाबाद, 26 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में उच्च जाति समुदाय के कुछ लोगों के एक समूह ने दलित समुदाय के एक व्यक्ति और उसके परिवार के सदस्यों पर कथित तौर पर हमला कर दिया।
घटना में जय सिंह के सिर में चोट आई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण ने कहा कि तीन अज्ञात लोगों सहित छह लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
घटना का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जय के भाई ओमपाल ने आरोप लगाया कि ओमवीर, अवधेश और धर्मवीर सिंह नाम के तीन भाई जय पर 2021 में एक स्थानीय निवासी से खरीदे गए भूखंड को खाली करने का दबाव बना रहे थे।
तीनों आरोपी जोधपुर मुदैया गांव के रहने वाले हैं।
मृतक की बेटी सोनम ने कहा कि वे हमारी जमीन हड़पने की कोशिश कर रहे थे। फरवरी में, उन्होंने मेरे पिता को भूखंड खाली नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी थी। हमने पुलिस को घटना के बारे में सूचित किया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
--आईएएनएस
एमएसबी/एसके पी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)