शक्ति सिंह गोहिल ने भारत जोड़ो यात्रा की सफलता के लिए गठित सभी समितियों की बैठक ली। बैठक में समितियों की जिम्मेदारी और यात्रा का रूट तय किया गया। हरियाणा में भारत जोड़ो यात्रा का पहला चरण 21 दिसंबर से 23 दिसंबर तक होगा।
इस चरण में फिरोजपुर झिरका से फरीदाबाद तक पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता व लोग शामिल होंगे। इसके बाद यात्रा छह जनवरी को उत्तर प्रदेश से पानीपत बॉर्डर के सनौली खुर्द से हरियाणा में प्रवेश करेगी।
इस अवसर पर 7 जनवरी 2023 को पानीपत में विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा। पानीपत के बाद यात्रा करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी।
रिपोर्ट के अनुसार, बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, रणदीप सिंह सुरजेवाला और विधायक किरण चौधरी समेत तमाम वरिष्ठ नेता व सभी समितियों के सदस्य मौजूद रहे।
--आईएएनएस
एफजेड/एसजीके
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)