ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलेगा अफगानिस्तान

इंग्लैंड व आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलेगा अफगानिस्तान

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोलकाता, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| अफगानिस्तान क्रिकेट टीम 2019-2023 के भविष्य दौरा कार्यक्रम (एफटीपी) के मुताबिक अगले चार साल में इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के साथ टेस्ट मैच खेलेगी।

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शफीक स्टानिकजई ने यह जानकारी दी।

इन चार साल में हालांकि अफगानिस्तान की टीम भारत के साथ एक भी टेस्ट मैच नहीं खेलेगी।

अफगानिस्तान और आयरलैंड को हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अपनी पूर्ण सदस्यता प्रदान की है। अफगानिस्तान को इसी साल 14 जून से बेंगलुरु में भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट मैच खेलना है।

यहां आईसीसी की पांच दिवसीय बैठक के इतर स्टाइनिकजई ने कहा कि अफगानिस्तान की टीम अगले एफटीपी में 14 से 18 टेस्ट मैच खेल सकती है।

इसका प्रस्ताव आईसीसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारियों की बैठक में रखा गया जिसे अब आईसीसी बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा।

स्टानिकजई ने यहां संवाददाताओं से कहा, हम नए एफटीपी में 14-18 टेस्ट मैच खेलेंगे। हम इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, जिम्बाब्वे, आयरलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ खेलेंगे।

अफगानिस्तान आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा नहीं है। स्टानिकजई ने कहा कि इसलिए उनके सभी टेस्ट मैच में द्विपक्षीय होंगे।

भारत के खिलाफ बेंगलुरु में खेले जाने वाले एकमात्र टेस्ट को लेकर स्टानिकजई ने कहा, विराट कोहली और उनकी टीम को पकड़ पाना काफी मुश्किल है, ऐसे में एक ही टेस्ट मैच उनके लिए (अफगानिस्तान के लिए) काफी है।

उन्होंने कहा, भारत की टीम के साथ खेल पाना काफी मुश्किल है क्योंकि वो काफी वयस्त रहती है। चूंकि हम टेस्ट चैम्पियनशिप में नहीं है, ऐसे में पहला मैच ही हमारे लिए काफी रहेगा।

दिन-रात प्रारूप में खेलने के बारे में जब उसे पूछा गया तो उन्होंने कहा, अभी तक तो नहीं, लेकिन हम खेल सकते हैं। हम खेलना चाहते हैं।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×