ADVERTISEMENTREMOVE AD

इंफोसिस का मुनाफा 30 फीसदी घटा

इंफोसिस का मुनाफा 30 फीसदी घटा

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बेंगलुरू, 11 जनवरी (आईएएनएस)| वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में वैश्विक सॉफ्टवेयर दिग्गज इंफोसिस के मुनाफे में 30 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 3,610 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले की समान अवधि में यह 5,129 करोड़ रुपये था। बम्बई स्टॉक एक्सचेंज में दाखिल नियामकीय फाइलिंग में आईटी दिग्गज ने कहा कि हालांकि समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के राजस्व में साल-दर-साल आधार पर 20.3 फीसदी वृद्धि दर्ज की गई, जो कि 21,400 करोड़ रुपये रहा। जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 17,794 करोड़ रुपये था।

क्रमिक आधार पर भी, कंपनी के मुनाफे में समीक्षाधीन अवधि में 12 फीसदी गिरावट दर्ज की गई, जोकि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 4,110 करोड़ रुपये था। वहीं, राजस्व में 3.8 फीसदी तेजी दर्ज की गई, जोकि वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में 20,609 करोड़ रुपये था।

अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईआरएफएस) के तहत, कंपनी के मुनाफे में साल-दर-साल आधार पर करीब 37 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है, जोकि 50.2 करोड़ डॉलर रहा। जबकि एक साल पहले की तिमाही में यह 79.6 करोड़ डॉलर रहा है। इसके अलावा क्रमिक आधार पर इसमें 13.6 फीसदी गिरावट हुई, जोकि एक तिमाही पहले 58.1 करोड़ डॉलर था।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×