ADVERTISEMENTREMOVE AD

जामिया में जांच के लिए पहुंची एसआईटी

जामिया में जांच के लिए पहुंची एसआईटी

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

 नई दिल्ली, 18 फरवरी (आईएएनएस)| जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में मंगलवार को डीसीपी राजेश देव और सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) संदीप लांबा के साथ ही अन्य कई अधिकारी जांच के लिए पहुंचे।

 विश्वविद्यालय में 15 दिसंबर की घटना से जुड़े कई सनसनीखेज वीडियो सामने आए हैं। किसी वीडियो में पुलिस छात्रों पर लाठी बरसाती नजर आ रही है तो किसी वीडियो में छात्रों का झूठ सामने आ रहा है। पुलिस का कहना है कि जो वीडियो सामने आ रहे हैं, उनकी जांच चल रही है। इसी सिलसिले में जामिया पहुंचे क्राइम ब्रांच के आला अधिकारियों के साथ ही दो वीडियोग्राफी करने वाले लोग भी पहुंचे, जो घटनास्थल के वीडियो बनाएंगे, ताकि जांच के लिए सबूत जुटाए जा सकें।

जामिया मिलिया इस्लामिया प्रशासन ने रविवार को साफ किया कि 15 दिसंबर की रात की घटना का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो जामिया प्रशासन की ओर से जारी नहीं किया गया है। इस पूरे मामले से जामिया प्रशासन ने खुद को अलग कर लिया है। जांच होने के बाद पुलिस के किसी भी अधिकारी ने मीडिया से बात नहीं की।

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×