ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड: कोल्हान सरकार के नाम पर नियुक्तियों को रोका गया, थाने पर हुआ हमला

तीर धनुष और पत्थरों से हमले में सात जवान घायल हो गए हैं.

Published
न्यूज
2 min read
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

झारखंड के चाईबासा में रविवार को अलग कोल्हान सरकार के नाम पर सुरक्षा बल में नियुक्ति का अभियान चला रहे चार लोगों को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद उग्र ग्रामीणों के एक बड़े समूह ने मुफस्सिल थाने पर हमला बोल दिया. तीर धनुष और पत्थरों से हमले में सात जवान घायल हो गए हैं.

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसूगैस के गोले चलाए और हल्का बल प्रयोग करते हुए ग्रामीणों को खदेड़ा। उत्तेजित भीड़ ने चाईबासा में 2 घंटे तक नेशनल हाईवे 75ई को जाम किए रखा।

पुलिस ने चाईबासा के बड़ा बाजार क्षेत्र को अपने नियंत्रण में ले लिया है. घटना के बाद यहां बड़ी संख्या में पुलिस जवानों को तैनात किया गया है. लगातार पेट्रोलिंग की जा रही है। वज्र वाहनों की भी तैनाती की गई है और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है.

पश्चिम सिंहभूम जिले के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत लादूरा गांव में कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के नाम लगभग 50 युवक-युवतियों की कथित सुरक्षा बल में नियुक्ति के लिए कैंप लगाए जाने की जानकारी मिलने पर जानकारी सदर अनुमंडल पदाधिकारी शशिद्र बड़ाईक, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय खलखो, जिला नियोजनालय पदाधिकारी राजेश कुमार, मुफस्सिल थाना पदाधिकारी पवन चंद्र पाठक समेत पुलिस बल के साथ लादूरा गांव पहुंचे. वहां पूछताछ करने पर पता चला कि युवकों को दिग्भ्रमित कर कोल्हान गवर्नमेंट के नाम से सुरक्षा बल में 40 साल के लिए नियुक्ति का ड्राइव चलाया जा रहा है.

नियुक्ति का कैंप लगाने वाले अजय पाड़िया सहित चार लोगों को मुफस्सिल थाना पुलिस पकड़कर ले आई. इसके लगभग एक घंटे बाद दो-ढाई सौ ग्रामीणों ने पारंपरिक हथियारों के साथ मुफस्सिल थाना घेर लिया. वह पुलिस द्वारा हिरासत में लिए गए चार लोगों को छोड़ने की मांग कर रहे थे. प्रशासनिक पदाधिकारियों ने ग्रामीणों से वार्ता कर उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने थाने पर पथराव कर दिया. पुलिसकर्मियों पर तीरों से भी वार किया गया. जवाब में पुलिस ने भी आंसूगैस के गोले चलाए और लाठी चार्ज कर लोगों को खदेड़ा.

बता दें कि कोल्हान गवर्नमेंट ईस्टेट के नाम पर कुछ लोग पहले भी अपनी स्वतंत्र सरकार चलाने का एलान करते रहे हैं. रामो बिरूवा नामक व्यक्ति अपने आप को कोल्हान का राष्ट्रपति घोषित कर कोल्हान को अलग देश करने की मांग उठा चुका था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसे भेजा था. जेल में ही रामो बिरूवा की मृत्यु हो गई थी. उसका सहयोगी आनंद चातार भी देशद्रोह के मामले में जेल में ही था. कुछ दिन पूर्व ही बेल के आधार पर वह जेल से बाहर आया. इसके बाद आनंद चातार पूरे पश्चिम सिंहभूम जिला में कोल्हान गवर्नमेंट इस्टेट के नाम से कथित तौर पर सुरक्षा बल बनाने के लिए नवयुवकों की बहाली कर रहा था। कई युवकों को कोल्हान सरकार के नाम पर नियुक्ति पत्र भी बांटे गए हैं.

बहरहाल, इलाके में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में बनी हुई है.

--आईएएनएस

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×