नई दिल्ली, 28 जून (आईएएनएस)| केंद्र सरकार ने गुरुवार को बताया कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) परिषद की अगली बैठक 21 जुलाई होगी।
यह जीएसटी परिषद की 28वीं बैठक होगी, जिसमें प्राकृतिक गैस और विमान ईंधन (एटीएफ) का जीएसटी के दायरे में लाने समेत कई मसलों पर विचार-विमर्श किया जाएगा।
सरकार ने कहा कि 21 जुलाई को होने वाली बैठक से एक दिन पहले अधिकारियों की बैठक होगी, जिसमें बैठक की तैयारी की जाएगी।
स्वतंत्रता के बाद देश में सबसे बड़े कर सुधार के रूप में शुमार नई अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था जीएसटी पिछले साल एक जुलाई को लागू हुई थी, जिसे शनिवार को एक साल पूरा हो रहा है।
(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)