ADVERTISEMENTREMOVE AD

जीसैट-11 को एहतियातन जांच के लिए वापस लाया जा रहा : सिवन

जीसैट-11 को एहतियातन जांच के लिए वापस लाया जा रहा : सिवन

Published
न्यूज
1 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चेन्नई, 25 अप्रैल (आईएएनएस)| भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष के. सिवन ने बुधवार को कहा कि भारतीय अंतरिक्ष एजेंसी ने फ्रेंच गुयाना के एरियनस्पेट रॉकेट पोर्ट से अपने संचार उपग्रह जीसैट-11 को कुछ परीक्षण के लिए एहतियातन वापस लाने का फैसला किया है।

शिवन ने आईएएनएस से कहा, हम अंतरिक्ष में घूर्णन करने की इसकी क्षमता की दोबारा जांच सुनिश्चित करने के लिए कुछ परीक्षण करना चाहते हैं, इसलिए जीसैट-11 उपग्रह को वापस ला रहे हैं। इसके अलावा और कोई बात नहीं है।

वहीं एरियनस्पेस ने कहा, इसरो के जीसैट-11 के साथ अतिरिक्त तकनीकी जांच की वजह से 25 मई को एरियाना 5 के शुरुआती लांच योजना को टाल दिया गया है।

जीसैट-11 को मध्य मई में लांच करने की योजना थी। उपग्रह मार्च में ही एरियनस्पेट रॉकेट पोर्ट पहुंच गया था।

जीसैट-11 का डिजाइन, एकत्रिकरण (असेंबल) और एकीकृत (इंटिग्रेटेड) इसरो ने किया है और इस उपग्रह में 5,870 किलोग्राम वजन उठाने की क्षमता है।

(ये खबर सिंडिकेट फीड से ऑटो-पब्लिश की गई है. हेडलाइन को छोड़कर क्विंट हिंदी ने इस खबर में कोई बदलाव नहीं किया है.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×